पनीर टकाटक (Paneer takatak recipe in Hindi)

Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @cook_12557960
Surat

#चाट
#बुक
#पोस्ट-19
क्रिस्पी, क्रंची पनीर मुंह में जाते ही मजा आ जायेगा..
पनीर के बहुत से रूप हमने खाए आज बनाते हैं पनीर टकाटक.....
एक नए तरीके से पुदीना फ्लेवर व पुदीना चटनी के साथ...

पनीर टकाटक (Paneer takatak recipe in Hindi)

3 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#चाट
#बुक
#पोस्ट-19
क्रिस्पी, क्रंची पनीर मुंह में जाते ही मजा आ जायेगा..
पनीर के बहुत से रूप हमने खाए आज बनाते हैं पनीर टकाटक.....
एक नए तरीके से पुदीना फ्लेवर व पुदीना चटनी के साथ...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
3 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 1लाल शिमला मिर्च
  3. 1हरी शिमला मिर्च
  4. 1पीली शिमला मिर्च
  5. 1प्याज
  6. 1 कपदही
  7. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  9. 1 चुटकीहल्दी पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 बड़ा चम्मच बारीक कटा ताजा पोदीना
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 छोटी चम्मचअदरक के लच्छे / रस
  14. 1 चम्मचनींबू का रस
  15. 1 छोटी चम्मचचाट मसाला
  16. 1 चम्मचबटर

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पनीर के एक साइज के बड़े चौकोर काट ले।
    अब पनीर की साइज के ही लाल मिर्च,पीली मिर्च,हरी मिर्च और प्याज के टुकड़े काट लें।

  2. 2

    अब दही को 5 मिनट छलनी में डालकर उसका पानी निकाल ले और गाढ़ा कर ले ।
    अब दही में सभी मसाले मिला ले पुदीने को भी बारीक काटकर मिला ले और चम्मच से पेस्ट बना ले।

  3. 3

    अब एक सलाई ले उसमें सबसे पहले पनीर का टुकड़ा फिर लाल मिर्च,हरी मिर्च,पीली मिर्च और प्याज डालकर तैयार कर ले ।

  4. 4

    अब इस स्टिक को एक प्लेट में रखें और हमने जो दही का मसाला तैयार किया है वह चम्मच की सहायता से पूरी स्टिक पर अच्छे से फैला दें ।
    अब इसे ढककर 2 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें जिससे यह अच्छी तरह मैरीनेट हो जाएगा।

  5. 5

    अब एक नॉन स्टिक तवा गर्म करें उस पर थोड़ा सा बटर डालें और तैयारी स्टिक को गरम तवे पर रखकर तीन से चार बार पलटते हुए करारा होने तक सेक लें ।

  6. 6

    हमारा पनीर टकाटक तैयार है । तैयार पनीर टकाटक को दही वाली पुदीने की चटनी के साथ सर्व करें

  7. 7

    चटनी बनाने के लिए दही को फैट ले और थोड़ी सी पुदीने की चटनी मिलाकर के अच्छे से मिक्स करें हमारी ग्रीन चटनी तैयार है।
    इसे बनाने के लिए पनीर को स्टिक में डालकर ही मैरीनेट करें। जिससे यह दिखने में सुंदर बनेगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @cook_12557960
पर
Surat

कमैंट्स

Similar Recipes