पेशावरी पनीर (peshawari paneer recipe in Hindi)

Kirtis Kito Classes
Kirtis Kito Classes @cook_25061661
Jalna Maharashtra

#loyalchef पेशावरी पनीर नए अंदाज में
मैंने पेशावरी पनीर को वेजिटेबल के साथ बनाया है, आशा है आपको पसंद आएगा

पेशावरी पनीर (peshawari paneer recipe in Hindi)

#loyalchef पेशावरी पनीर नए अंदाज में
मैंने पेशावरी पनीर को वेजिटेबल के साथ बनाया है, आशा है आपको पसंद आएगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३९ मिनट
३ मेंबर
  1. पनीर को लपेटने कि सामग्री
  2. 1/2 कपचावल का आटा
  3. 1/2गाजर खिसी हुई
  4. 1/2शिमला मिर्च खीसी हुई
  5. 1/2 इंच अदरक का टुकड़ा खिसा हुआ
  6. 6कालिया लहसुन बारीक कट
  7. 250 ग्रामपनीर
  8. 1 चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. ग्रेवी के लिए सामग्री
  12. 2कांदा बारीक पिसा हुआ
  13. 1 चम्मचमैदा
  14. 6कालिया लहसुन (पेस्ट)
  15. 3 चम्मचखरबूज के बीज पिसे हुए
  16. 15काजू बारीक पिसे हुए
  17. 1 गिलासदूध
  18. 1/2 कटोरीक्रीम
  19. 4 चम्मचबटर
  20. 1/2चम्मचगरम मसाला
  21. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  22. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  23. 1/6 चम्मचहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

३९ मिनट
  1. 1

    हमने जो सामग्री ली है वह यह है

  2. 2

    गाजर,शिमला,अदरक, लहसुन,चावल का आटा,नमक,लाल मिर्ची पाउडर,हल्दी पाउडर,सब मिक्स कर लीजिए

  3. 3

    अब पनीर के एक जैसे पीसेस करके हमने जो मिश्रण बनाया है, उसे चारो और से पनीर को लगा लीजिए,

  4. 4

    कड़ाई में तेल गरम करके तल लीजिए फर्क गुलाबी होने तक

  5. 5

    पहले कड़ाई मे बटर डालकर उसमें मैदा सेख लीजिए, अब उसमे दूध डाल दीजिए,अब उसमे पिसा हुआ लहसुन और कांदे का पेस्ट डालकर सेख लीजिए,अब उसमे पिसा हुआ काजू और खरबूज के बीज जो पिसे हुए थे वह दाल दीजिए,अब उसमे गरम मसाला छोड़कर,बाकी सभी मसाले डाल दीजिए, उसमे क्रीम डालकर साथ में गरम मसाला डाल दीजिए, और उसमे पनीर मिला लीजिए ७ मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं

  6. 6

    हमारी पनीर पेशावरी बनकर तयार है

  7. 7

    इसे तंदूरी रोटी के साथ सर्वे कीजिए

  8. 8

    धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kirtis Kito Classes
Kirtis Kito Classes @cook_25061661
पर
Jalna Maharashtra
Mai कीटो डायट का क खाना बनती हूं , जो की एक हाई डायट प्लान है , मुझे नई नई डिश बनाने मअच्छा लगता है , और खाने की नई नई नई रेसिपी भी सीखना पसंद है,😊😊
और पढ़ें

Similar Recipes