पनीर भुर्जी विथ होम मेड पनीर

મેહુલ પ્રજાપતી કાનુડો
મેહુલ પ્રજાપતી કાનુડો @mehul

पनीर भुर्जी विथ होम मेड पनीर

3 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनिट
२ सर्व
  1. पनीर बनाने के लिए
  2. 500ग्राम पनीर
  3. ૧ टेबल स्पून सिरका
  4. ૩ टेबल स्पून पानी
  5. पनीर भुर्जी बनाने के लिए
  6. 1प्याज कटा हुआ
  7. लहसुन: 1 कटा हुआ
  8. 1टमाटर कटा हुआ
  9. ૨ टेबल स्पून बटर
  10. 4टी स्पून जीरा
  11. 1चम्मच धनिया पाउडर
  12. 1/4 छोटाचम्मच हल्दी पाउडर
  13. 1चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  14. गार्निश के लिए
  15. ताजा धनिया
  16. 1चम्मच गर्म मसाला
  17. 1चम्मच कस्तूरी मेथी
  18. ૧ टेबल स्पून कुकिंग क्रीम
  19. 1चम्मच नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

३० मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले दूध को पैन में डालकर उबाल लें।

      

  2. 2

    अब इसे लगातार हिलाएं ताकि यह तले से न चिपके।

      

  3. 3

    अब इसमें सिरका और पानी मिलाएं और दूध में मिलाएं।

     

     

  4. 4

    अब दूध फटने लगा है। अब इसे छलनी में निकालकर गूंध लें।

     

     

  5. 5

    अब इसमें ठंडा पानी डालें ताकि खटास दूर हो जाए और इसे एक अलग गेंद में सूखा लें।

     

     

  6. 6

    अब। एक डिश में, प्याज, टमाटर और लहसुन काटें और उन्हें अलग रखें।

      

  7. 7

    अब एक पैन में मक्खन लें और उसमें जीरा डालें।

      

  8. 8

    अब इसमें लहसुन डालें और इसे 5 मिनट के लिए भूनें।

      

  9. 9

    अब उसमे प्याज और टमाटर डाले और उसको ५ मिनिट के लिए भून ले ।

      

      

  10. 10

    अब नमक, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालें, अच्छी तरह मिलाएँ।

     

     

  11. 11

    अब आवश्यकतानुसार थोड़ा पानी डालें और थोड़ा सा भूनें।

      

  12. 12

    अब इसमें थोड़ा हल्दी पाउडर मिलाएं। और मिक्स करें ।

     

     

  13. 13

    अब इसमें रेडी किया हुआ पनीर डाले और मिक्स करे और कुकीग क्रीम डालकर मिक्स करें।

     

     

  14. 14

    अब इसमें कस्तूरी मेथी और गरम मसाला डालें और इसे अच्छी तरह से मिलाएं और नींबू का रस डालें। और मिला लें।

     

  15. 15

    अब पनीर भुर्जी तैयार हो जाए तो इसे आप रोटी चपाती और ब्रेड के साथ सर्व करें सकते है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
મેહુલ પ્રજાપતી કાનુડો
पर
I Love cooking because cooking is my hobby...
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes