सूजी ड्राई फ्रूट्स केक विद कोकोआ पाउडर

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#ny2025
सूजी का केक मैने पहली बार बनाया है इसमें मैने कोको पाउडर और कॉफी पाउडर भी डाला है या फिर इसका ट्विस्ट दिया है। इसे मैने कुकर में बेक किया है। इसकी बेकिंग में मैने नमक का यूज किया है। ये केक बहुत ही स्पंजी बना और खाने में भी बहुत ही स्वादिष्ट लगा। मार्केट जैसा बना, गार्निश के लिए मैने इसपर फ्रेश क्रीम लगाया ऊपर से नारियल चुरा डाला और जेम्स से डेकोरेशन किया।

सूजी ड्राई फ्रूट्स केक विद कोकोआ पाउडर

#ny2025
सूजी का केक मैने पहली बार बनाया है इसमें मैने कोको पाउडर और कॉफी पाउडर भी डाला है या फिर इसका ट्विस्ट दिया है। इसे मैने कुकर में बेक किया है। इसकी बेकिंग में मैने नमक का यूज किया है। ये केक बहुत ही स्पंजी बना और खाने में भी बहुत ही स्वादिष्ट लगा। मार्केट जैसा बना, गार्निश के लिए मैने इसपर फ्रेश क्रीम लगाया ऊपर से नारियल चुरा डाला और जेम्स से डेकोरेशन किया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे 30 मिनट
5 लोग
  1. 1बड़ा कप सूजी बारीक वाली
  2. 1/2 कपदही
  3. 1 कप चीनी पाउडर
  4. 1/2 कप रिफाइंड ऑयल या बटर
  5. 1 छोटा कप दूध
  6. 1 छोटी चम्मच बेकिंग सोडा
  7. 1 टेबल स्पून टूटी फ्रूटी
  8. 1 टेबल स्पून किशमिश
  9. 1 टेबल स्पून बादाम कतरन
  10. 2 इलायची दरदरी कूटी
  11. 1 टेबल स्पून कोकोआ पाउडर
  12. 1 टी स्पून कॉफी पाउडर
  13. गार्निश के लिए _
  14. 1 टेबल स्पून फ्रेश क्रीम
  15. 1 टेबल नारियल चुरा
  16. 2 पैकेट जेम्स गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

1 घंटे 30 मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री को निकाल ले। चीनी को पीस ले, बड़े बाउल में रिफाइंड और दही डाले सभी को अच्छे से मिक्स करे अब उसमे चीनी पाउडर डाले और उसे भी मिक्स करें।

  2. 2

    चीनी मिक्स हो जाय तब उसमें सूजी डाल दे और उसे भी मिक्स करें। बैटर गाढ़ा हो गया है तो इसमें दूध डाले और इसे अच्छे से मिक्स करे। अब इसे 5 से 8 मिनट को रखे जिससे सूजी फूल जाए।

  3. 3

    जब तक केक का बैटर तैयार हो रहा है ड्राई फ्रूट्स को बारीक काट लें बैटर तैयार हो गया है अगर बहुत गाढ़ा लगे तो थोड़ा दूध डाल कर मिक्स करें, केक के बैटर में थोड़े से ड्राई फ्रूट्स, दरदरी कूटी हुई इलायची और टूटी फ्रूटी डाल कर मिक्स करें। केक टीन को ऑयल या बटर से ग्रीस करे, गैस पर कुकर रखे और बेकिंगकरने की नमक डाले उसे कुकर में फैलाए।

  4. 4

    ऊपर से जाली स्टैंड रखे और हाई फ्लेम पर इसे गर्म करें। अब केक के बैटर में बेकिंग सोडा डाले और उसे अच्छे से मिक्स करे और केक के बैटर को केक टीन में डाले ऊपर से टूटी फ्रूटी, किशमिश और बादाम कतरन को डाले फिर इसे टैप करें अब इसे गर्म कुकर में जाली स्टैंड पर सावधानी से रखे हाथ न जले कुकर बहुत गर्म है और इसे 1 घंटे स्लो फ्लेम पर बेक करें। बीच में चेक करे।

  5. 5

    चेक करे अगर ये अभी नहीं हुआ है तो 5 मिनट और बेक करें। इसे पकने में कुल 1 घंटे 5 मिनट का समय लगा है। बेक हो जाय तब गैस बंद करे, ठंडा होने पर डिमोल्ड करे। इसे प्लेट में निकाले ऊपर से क्रीम लगाए उसके ऊपर नारियल चुरा फैलाए और जेम्स से अच्छे से डेकोरेट करे। तैयार है स्वादिष्ट न्यू ईयर स्पैशल सूजी, ड्राई फ्रूट्स केक विद कोकोआ पाउडर, कॉफी पाउडर। सर्विंग प्लेट में निकाले और सर्व करें।

  6. 6
  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes