गेहूँ की कुड़लयी

veena saraf
veena saraf @9827738886Mp
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोगेहूं
  2. 2 चम्मचपापड़ खार या फूल सोडा
  3. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    3दिन तक गेहूँ को पानी में भिगोकर रख दें और रोज पानी बदले फिर पानी निकाल कर पानी डालकर मिक्सी में बारिक पीसकर रखे और
    हाथों से निचोड़ कर छन्नी से छान लें ऎसा बारबार करे और रात भर ढक कर रख दे ।
    सुबह पानी निकाल लें और नीचे जो जमा हुआ गेहूं का चिक्का है उसे निकाल ले फिर
    जितना चिक्का है उतना पानी उबाल लें और मिला लें और पापड़ खार और स्वादानुसार नमक डालकर घोल उबलने के लिए रखे और गाड़ा होने तक लगातार हिलाये फिर 1घंटे के लिए ढक कर स्टिम के लिए रख दें।

  2. 2

    गर्म गर्म ही सेव मशीन में भरकर प्लास्टिक के उपर गोल शेप में कुड़लयी बनाये सूखने के निकाल कर रख दे और धूप में अच्छी तरह से सुखा कर डिब्बे में भरकर रखें
    कड़ाही में तेल गर्म करें और तेज आंच पर कुड़लयी तल लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
veena saraf
veena saraf @9827738886Mp
पर

कमैंट्स

Similar Recipes