ढोकला (dhokla recipe in Hindi)

Twinkle Bharti
Twinkle Bharti @atharvaSingh

#pom
आज मैं आपको राजस्थानी ढोकला बनाना सिखा दूंगी इसे हम कढ़ी के साथ खा सकते हैं राजस्थान में सभी शौक से खाते हैं क्या वहां कड़ी ढोकले के नाम से फेमस है ढोकले बनाने के बाद हम उसे फ्राई करके भी खा सकते हैं

ढोकला (dhokla recipe in Hindi)

#pom
आज मैं आपको राजस्थानी ढोकला बनाना सिखा दूंगी इसे हम कढ़ी के साथ खा सकते हैं राजस्थान में सभी शौक से खाते हैं क्या वहां कड़ी ढोकले के नाम से फेमस है ढोकले बनाने के बाद हम उसे फ्राई करके भी खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1:30 घंटे
2 सर्विंग
  1. 500 ग्रामगेहूं का आटा
  2. 3 चम्मचपापड़ खार
  3. 1 चम्मचमीठा सोडा
  4. 1 चम्मचनमक
  5. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1 चम्मचतेल
  9. 1 कटोरीमिक्स दाल 30 मिनट भीगी हुई ( मूंग दाल, चना दाल, तूर दाल

कुकिंग निर्देश

1:30 घंटे
  1. 1

    गेहूं के आटे में उपर्युक्त लिखित सभी सामग्री मिक्स करके गुनगुने पानी से आटा गूथ लें।
    घी लगाकर आटे को मथ लें।

  2. 2

    15 मिनट आटे को ढक के रखें।
    इसके बाद आटे के बड़े ढोकले बनाकर बीच में छेद कर लें।
    एक बर्तन में गर्म पानी करने रखें उसमें एक चम्मच नमक एक चम्मच पापड़ खारा और एक चम्मच जीरा मिक्स कर लें पानी को उबालने दें जब पानी अच्छे से उबलने लगे तब उसमें बारी-बारी से सभी ढोकले डाल दें और धीमी आंच पर ढोकलों को पका लें।

  3. 3

    थोड़ी देर में ही ढोकले पानी के ऊपर तलने लगेंगे और उनमें जाली पड़ जाएगी।

  4. 4

    कुछ ढोकले कट करके उसमें राई, जीरा, हरी मिर्च, कढ़ी पत्ते का तड़का लगा लीजिए और फ्राई ढोकले खाने का आनंद लीजिए।

  5. 5

    इस तरह धीमी आंच पर 30 मिनट तक ढोकला को पकने दें उसके बाद गैस बंद कर दें।
    लीजिए स्वादिष्ट गरमा-गरम ढोकले तैयार हैं इन्हें कढ़ी के साथ खाइए अथवा घी शक्कर के साथ खाकर इसके स्वाद का आनंद लीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Twinkle Bharti
Twinkle Bharti @atharvaSingh
पर

Similar Recipes