पालक-आलू करी (Palak aloo curry recipe in Hindi)

NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
Varanasi (UP)
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 500 ग्राम पालक
  2. 2उबले आलू
  3. 4टमाटर प्यूरी
  4. 1 छोटी चम्मच अदरक पेस्ट
  5. 2हरी मिर्च पेस्ट
  6. 1 छोटा चम्मच जीरा
  7. 1/8 छोटी चम्मचछोटी चम्मच हींग
  8. 1तेज पत्ता
  9. 1 इंच दालचीनी
  10. 1बड़ी इलायची
  11. 1/2 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  12. 1/8 छोटी चम्मच चीनी
  13. 1/2 छोटी चम्मच या स्वादानुसार नमक
  14. 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  15. 1/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसार गर्म मसाला
  16. 1 बड़ा चम्मच मक्खन
  17. 1 बड़ी चम्मच देशी घी
  18. 2 बड़े चम्मच ताजा क्रीम

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पालक को अच्छी साफ करें व रनिंग वाटर में धोएं।

  2. 2

    तेज ऑच पर कुकर में 1/4 कप पानी में पालक, चुटकी भर नमक, 1/4 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर, व चीनी मिलाकर ढक्कन बंद कर, एक सीटी आने पर गैस बंद करे ।

  3. 3

    आलू को छील कर छोटे टुकड़े में काटे । अलग रखे ।

  4. 4

    कुकर में से भाप निकलने पर ढक्कन खोले । पानी निकालकर नार्मल पानी डाले व ठंडा होने पर बिना पानी मिलाए स्मूद पेस्ट बनाए । अलग रखे ।

  5. 5

    तेज ऑच पर नान स्टिक कढ़ाई मे देशी घी गर्म करें । सभी साबुत मसाले मिलाकर चटकाएं। हरी मिर्च, अदरक पेस्ट व कटे हुए आलू डालकर मंदी ऑच पर उलट पलट कर सुनहरा होने तक भूने ।

  6. 6

    टमाटर प्यूरी मिलाकर चलाए व मीडियम ऑच पर सभी मसाले मिलाकर चलाए व कढ़ाई से चारों ओर से घी छोड़ने तक टमाटर प्यूरी को भूने । पालक प्यूरी मिलाकर मंदी ऑच पर लगातार चलाते हुए 5 मिनट पकाए । मक्खन, गर्म मसाला व ताजा क्रीम मिलाकर 1 मिनट और पकाए, गैस बंद करे।

  7. 7

    सर्विग बाऊल मे निकालकर मनचाही रोटी के साथ गरमागरम सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
पर
Varanasi (UP)

कमैंट्स

Similar Recipes