फ्रेश फ्रूटी गोला (Fresh fruity gola recipe in Hindi)

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी अनार का रस
  2. 1/2 कटोरी मौसमी का रस
  3. 1/4 चम्मच शुगर सिरप
  4. 1/2 पका केला
  5. 1/2एप्पल स्लाइस मे कटा हुआ
  6. 1/2 चम्मच नींबू का रस एप्पल में लगाने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक मोटे कांच के गिलास में अनार का जूस डालेंगे, और इसे डीप फ्रिज में 2 घंटे के लिए जमने के लिए रख देंगे इसमें एक स्ट्रॉ डाल देंगे,

  2. 2

    अब इसे बाहर निकाल के इस में पके केले का पल्प डालेंगे, और फिर से फ्रिज में 1 घंटे के लिए रख देंगे, फिर वापस से निकाल के इसमें मौसमी का जूस डालेंगे, और ऊपर से एक चम्मच शुगर सिरप डालेंगे, और वापस से 1 घंटे के लिए डीप फ्रिजर में इसे जमने के रख देंगे

  3. 3

    2 घंटे बाद इसे फ्रीज़ से बाहर निकालेंगे और इसमें नींबू लगा हुआ एप्पल का स्लाइस रख देंगे और आधा घंटे के लिए वापस इसे फ्रिज में रख देंगे

  4. 4

    अब रेडी हो गया है हमारा फ्रूटी गोला इसे फिर से बाहर निकाल के 2 मिनट के लिए रूम टेंपरेचर पर रखें ताकि यह फ्रूटी गोला स्ट्रॉ के साथ ही बाहर आ जाए. अब इस ठंड के मौसम में ठंडे-ठंडे फ्रूट गोले का मजा लीजिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
पर

कमैंट्स

Similar Recipes