सोंठ की टिक्की चाट (Sonth ki tikki chat recipe in hindi)

Dipti Mehrotra
Dipti Mehrotra @dipti_mehrotra

#goldenapron2
#वीक14
#उत्तर प्रदेश
#पंजाबी
#चटक
#बुक
#दिवस
#संक्रान्ति
यह लखनऊ की एक फेमस चाट है।

सोंठ की टिक्की चाट (Sonth ki tikki chat recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#goldenapron2
#वीक14
#उत्तर प्रदेश
#पंजाबी
#चटक
#बुक
#दिवस
#संक्रान्ति
यह लखनऊ की एक फेमस चाट है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1/2 कटोरी मैदा
  2. 1 बड़ा चम्मच सोंठ पाउडर (जिन्जर पाउडर)
  3. 3-4-आलू उबले और छिले हुए
  4. आवश्यकता अनुसारतेल
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 कटोरी-मीठी चटनी इमली की
  7. 1 कटोरी -धनिया पुदीने की चटनी
  8. 1 कटोरी दही मथा हुआ
  9. 1 चम्मच चाट मसाला पाउडर
  10. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मच जीरा पाउडर
  12. 1 चम्मच -काली मिर्च पाउडर
  13. 1 टेबल स्पून कटी हुई अदरक हरी मिर्च
  14. 1/2 कटोरी महीन सेव बेसन के
  15. 1/2 कटोरी गाठिया सेब
  16. 1 बड़ा चम्मच धनिया पुदीने के पत्ते कटे हुए

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में मैदा लें और उसमेँ 2चम्मच तेल,1/2चम्मच नमक और सोंठ पाउडर डालें और आवश्यकता नुसार पानी डाल कर सौफ्ट डो बना लेंगे और ढक कर 2मिनट के लिए रख दें। आलू को उबालें और छील कर रख लें।

  2. 2

    अब इस डो से छोटी लोई काट लें और हथेली से दबा दबा कर छोटी छोटी मठरी बना लें। एक कडाही में तेल गरम कर उसमेँ बनी हुई मठरी को डाल कर तल लें। मध्यम आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक तले और निकाल लें। आलू के गोल गोल पीस काट कर रख लें।

  3. 3

    अब एक प्लेट में सबसे पहले आलू के पीस रखे फिर उसके उपर बनी हुई सोंठ की मठरी रखे। इसके उपर फिर से एक पीस आलू का रखे। इस तरह से सारे पीस अरेन्ज कर ले। अ

  4. 4

    अब इसके उपर पहले धनिया-पुदीने की चटनी डालें फिर इमली की मीठी चटनी डालें। इसके उपर मथा हुआ दही डालें। स्वादानुसार नमक,लाल मिर्च पाउडर,काली मिर्च पाउडर,जीरा पाउडर और चाट मसाला पाउडर डालें। कटी हुई अदरक हरी मिर्च डालें। गाठिया सेव और महीन सेब चारो तरफ फैला कर डालें। हरी धनिया पत्ती और पुदीने की पत्ती से सजा कर सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipti Mehrotra
Dipti Mehrotra @dipti_mehrotra
पर

कमैंट्स

Similar Recipes