उत्तर प्रदेश की थाली

CharuPorwal
CharuPorwal @cook_18785861
मंदसौर

उत्तर प्रदेश की थाली

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. चावल बनाने के लिए
  2. 2 कटोरी चावल
  3. 4 गिलास पानी
  4. नमक स्वादानुसार
  5. पराठे के लिए
  6. 2 कप आटा
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 4-5 चम्मचपराठे सीखने के लिए तेल
  9. 3 गिलास पानी
  10. दाल के लिए
  11. 2 कटोरी दाल
  12. स्वादानुसार नमक ,लाल मिर्ची, हल्दी पाउडर
  13. 2टमाटर
  14. 1 प्याज
  15. 4लहसुन,
  16. 1/-1/2 चम्मच राई ,जीरा ,हींग
  17. 2 चम्मच तेल
  18. अचार बनाने के लिए
  19. 250 ग्राम केरी
  20. स्वाद अनुसार पुष्प का अचार मसाला , नमक ,सोफ
  21. 50 ग्रामसरसों का तेल
  22. पातुर की बनाने के लिए
  23. 2 कटोरी बेसन
  24. स्वाद अनुसार नमक ,लाल मिर्ची ,हल्दी, धनिया, राई ,जीरा
  25. 2 चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल बनाने के लिए पहले तपेली में पानी रखी फिर उसमें पानी में उबाल आने पर चावल डालें व नमक डालें वह उपसाह ले ।व घी लगा ले सारे चावल पर। एक कटोरी में निकालें और उससे प्लेट में निकालें और भी धनिए से गार्निश करके सर्व करें।

  2. 2

    पहले परात ले उसने आटा छानने नमक डालें पानी डालकर आटा गूंदले। फिर थोड़ा सा बेले और फिर अंदर तेल लगाकर पराठा वेले।

  3. 3

    दोनों साइड तेल लगाकर पराठा को सीखें।

  4. 4

    पहले बेसन का घोल बना ले फिर उसी स्टीम करने रखें फिर गट्टे करें फिर कढ़ाई में तेल रखे राई जीरा डालें हिग डालें वह मसाले डाले फिर पातोड डाल कर धनिया डालें। तैयारी सब्जी

  5. 5

    अचार बनाने के लिए पहले केरी को साफ करें फिर उसने मसाले डाले फिर शॉप डालें फिर बंडी में हींग का दुआ करें फिर उसके बाद बनडी में भरे एक-दो दिन बाद सरसों का तेल गर्म करके डालें।

  6. 6

    दाल बनाने के लिए पहले कुकर में दाल को उबालें फिर कढ़ाई ले इसमें तेल रखे टमाटर प्याज वाले लहसुन डाले फिर हरी मिर्ची राई जीरा डाले और मसाले डालकर पकाएं से पानी डाले और फिर दाल डालकर वाले पर बारीक कटा धनिया डालें।

  7. 7

    तैयारी उत्तर प्रदेश की थाली

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
CharuPorwal
CharuPorwal @cook_18785861
पर
मंदसौर

कमैंट्स

Similar Recipes