शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी तिल
  2. 1 कटोरी गुड (ऑर्गेनिक गुड़)
  3. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  4. 2 चम्मचदेसी घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    तिल को हल्का चटपटा ने तक भून ले, अलग एक बर्तन में निकाल ले एक कढ़ाई में घी फिर गुड डालें एकदम धीमी आंच पर उसे अच्छे से पिघला लें बस थोड़ा पतला होते ही जैसे कि वह अच्छे से गिरने लगे झारी से फिर उसमें तिल मिला दे वह गैस बाद में बंद कर दी(तिल को आधा आधा दो भागों में बांटने फिर मिक्सर में सिर्फ एक राउंड घुमाए जिससे कि वह थोड़ा बारिक वह थोड़ा खड़ा ही रहे मिक्सर में आधा आधा करके ही घुमाए वरना वह पूरा ही बारिक हो जाएगा जिससे टेस्ट अच्छा नहीं आएगा)

  2. 2

    तिल गुड अच्छी तरह कढ़ाई में ही मिला ले फिर उसे घी लगाया हुआ एक ट्रे पर फैला दें यह कार्य थोड़ा फुर्ती से करें किनारों को अच्छी तरह दबा दें चाहे तो किसी बेलन से भी बेल सकते हैं फिर 5 मिनट बाद ही उसे कट का निशान लगा ले और अच्छी तरह से निकालने ठंडा होने पर तो अब तैयार है आपकी तिल गुड़ गजक ए गजब

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rajshree pillay
Rajshree pillay @cook_19294950
पर
Nagpur

कमैंट्स

Similar Recipes