मोमोज (Momos recipe in Hindi)

Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
Ghaziabad(Delhi Ncr)
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4सर्विंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 2 कपपत्ता गोभी कद्दू कस की हुई
  3. 1 कपगाजर कद्दू कस किया हुआ
  4. 1 चम्मच लहसुन बारीक कटा
  5. 1/2 कपपत्ता वाली प्याज बारीक कटा
  6. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  7. 1/2 चम्मच अदरक बारीक कटा
  8. 1/4 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 2 चम्मच तेल
  11. आवश्यकता अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    एक बर्तन लेंगे।उसमे मैदा, नमक, ओर थोड़ा पानी डालकर हल्का नरम आटा तैयार कर लेंगे।

  2. 2

    अब गैस पर कड़ाही रखेंगे।2 चमच्च तेल डालेंगे।लहसुन,अदरख डालेंगे।1 मिनट भून कर हरी मिर्च डालेंगे।प्याज डाल कर 1 मिनट भुनेगें।पत्ता गोभी,गाजर डाल देंगे।तेज आंच पर अच्छी से पानी सूखने तक भून लेंगे।

  3. 3

    काली मिर्च पाउडर डाल देंगे।गैस बंद कर देंगे।जब ठंडा हो जाय तब नमक मिक्स करेंगे।नही तो सब्जी पानी छोर देगी।

  4. 4

    अब आटा से छोटी-छोटी पेरी तोर लेंगे।छोटी पूरी बेल लेंगे।पूरी के ऊपर 1 चमच्च बना मसाला रख कर चारो तरफ से अच्छी से गोल सेप में मोर लेंगे।

  5. 5

    अब कड़ाही में 1 गिलास पानी डालेंगे। पानी जब उबलने लगे उसके ऊपर तेल लगाकर 1 स्टील की चलनी रख देंगे।चलनी पर मोमोज रख कर प्लेट से ढक देंगे।10 मिनट धीमी आंच पर पकने देंगे।

  6. 6

    गैस बंद कर 1 प्लेट में निकाल लेंगे।आपके गरमा गर्म मोमोज तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
पर
Ghaziabad(Delhi Ncr)

कमैंट्स

Similar Recipes