शेयर कीजिए

सामग्री

15 mins
4 सर्विंग
  1. 3 कपचावल का आटा
  2. 1 कपपिसी शक्कर
  3. 1 चम्मचतिल
  4. 1 चुटकीनमक
  5. 1 3/4 कपकोकोनट मिल्क
  6. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

15 mins
  1. 1

    एक बाऊल मे चावल का आटा डाले और उसमे कोकोनट मिल्क और थोडा थोडा पानी डालकर अच्छी तरह से मिला लिजिए और सभी सामग्री मिला लिजिए और एक चम्मच तेल डालकर मिला लिजिए और ठीक ठीक घोल बना लिजिए (ना ज्यादा पतला और ना ज्यादा गाडा हो)

  2. 2

    कढाई में तेल गर्म करें और मोल्ड को थोडा तेल मे डुबो कर घोल मे डुबोकर तेल मे मोल्ड को डुबो दिजिए कुछ देर बाद मोल्ड से घोल छूटकर फूल के समान बाहर निकल जाता है,इसे दोनो ओर से कलर बदलने तक तलकर उतार लिजिए इसी तरह से सभी अचपप्म बना लिजिए । अचपप्म तैयार हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Archana Ramchandra Nirahu
पर

Similar Recipes