बेसन सूजी ढोकला (Besan suji dhokla recipe in Hindi)

Pooja Bangrwa
Pooja Bangrwa @cook_221096
Gudha Gorji

#मम्मी

बेसन सूजी ढोकला (Besan suji dhokla recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#मम्मी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. ढोकला बनाने के लिये
  2. 1 कपबेसन
  3. 1 कपसूजी
  4. 1/2 कपपानी
  5. 200 ग्रामदही
  6. 1 चुटकीहल्दी पाउडर
  7. 1 छोटा चम्मचईनो पाउडर
  8. स्वादानुसार नमक
  9. तड़का लगाने के लिए
  10. 1 बड़ा चम्मचतेल
  11. 1/2 चम्मचसरसों
  12. 3हरी मिर्च लंबी कटी हुई
  13. 1 छोटा चम्मचशक्कर
  14. 1 छोटा चम्मचनींबू का रस
  15. 10-12करी पत्ते
  16. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सूजी, बेसन, दही, हल्दी, नमक को पानी में घोलकर अच्छी तरह से मिला लें। उसे इस तरह से मिलाएं कि कोई गुठली न रहे। कूकर में 2 गिलास पानी ले लें। उसके ऊपर एक स्टैंड रखें। पानी को गर्म कर लें। इसके बाद एक थाली की ऊपरी सतह में तेल लगाकर उसे चिकना बना लें।

  2. 2

    अब तैयार मिश्रण में ईनो डालकर एक बार अच्छी तरह से फिर मिला लें और उसे थाली में रख कर स्टैंड के ऊपर रख दें। अब कूकर को बंद करने दें और हल्की आंच पर 20 मिनट तक पहने दें।

  3. 3

    20 मिनट बाद गैस ऑफ कर दें। कूकर की गैस निकल जाने पर उसे खोल दें और ढ़ोकला को बाहर निकाल कर रख दें और ठंडा हो जाने दें।

  4. 4

    ढोकला ठंडा होने पर चाकू की मदद से थाली के किनारे पर चिपक गये ढ़ोकला को अलग कर लें। उसे किसी अन्य बर्तन में पलट कर निकाल लें और अपने मनचाहे आकार में काट लें।

  5. 5

    एक छोटी कड़ाही में तेल गर्म करें। गर्म होने पर उसमें सरसों डाल कर भून लें। उसके बाद हरी मिर्च डाल कर उन्हें भी तल लें। इसके बाद इसमें आधा कप पानी मिला दें और साथ ही करी पत्ता, नमक और शक्कर भी मिला दें। इसे उबाल आने तक पकने दें।

  6. 6

    उबाल आने पर गैस को बंद कर दें। उसके तुरंत बाद नींबू को ऊपर से डाल दें और इस मिश्रण को तैयार ढ़ोकले के ऊपर फैला दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Bangrwa
Pooja Bangrwa @cook_221096
पर
Gudha Gorji

Similar Recipes