मेथी मलाई मटर पनीर (methi malai matar paneer recipe in Hindi)

Seema Agarwal
Seema Agarwal @cook_9971331009
delhi
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमेथी के पत्ते -
  2. 1 कपमटर के दाने -
  3. 150 ग्रामपनीर - (छोटे क्यूब कर ले)
  4. 1/4 छोटा चम्मचगरम मसाला -
  5. 1/2 छोटा चम्मचव्हाइट पेपर पाउडर -
  6. 1 कप फुलक्रीम दूध -(उबला हुआ)
  7. 1/4 छोटा चम्मचनमक -
  8. 1/2 छोटा चम्मचचीनी -
  9. 2 बड़ा चम्मचताजी मलाई -
  10. 1 बड़ा चम्मचघी -
  11. 1 बड़ा चम्मचमक्खन -
  12. व्हाइट ग्रेवी के लिए उबालने की सामग्री
  13. 2 प्याज - मीडियम (मोटा काट ले)
  14. 3हरी मिर्च - (मोटा काट ले)
  15. 1 इंचअदरक का टुकड़ा - (मोटा काट ले)
  16. 4लहसुन - कलियां (मोटा काट ले)
  17. 8-10काजू -
  18. 1 बड़ा चम्मचमगज -
  19. 2हरी इलायची -
  20. 6लौंग -
  21. 10-12बड़ी इलायची के दाने -
  22. 1 जावित्री - छोटा टुकड़ा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मेथी के पत्तों में 1/4 छोटा चम्मच नमक डाल कर कुकर में एक सिटी दे कर ठंडे पानी से धो कर निचोड़ कर पानी निकाल कर एक तरफ़ रख ले

  2. 2

    मटर को कुकर में 2 चुटकी नमक ओर 2 चुटकी चीनी डाल कर एक सिटी दे कर ठंडे पानी से धो दे ताकि मटर ज़्यादा ना पके

  3. 3

    कुकर में व्हाइट ग्रेवी की सभी सामग्री डाले ओर एक कप पानी डाल कर 5-6 सिटी दे, कुकर ठंडा होने पर उबली सामग्री को ग्राइंडर में डाल कर फ़ाइन पेस्ट बना ले

  4. 4

    मीडियम आंच पर एक कड़ाही में घी डालकर हल्का करे ओर मटर डाल कर चम्मच से चलते हुए 2 मिनट भूने, उबली ओर निचोड़ी हुई मेथी के पत्ते डाल कर ओर 2-3 मिनट चलते हुए भूने

  5. 5

    पिसा हुआ व्हाइट पेस्ट डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं, दूध, चीनी, नमक, व्हाइट पेपर, गरम मसाला, मलाई और 2-3 चम्मच पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें ओर 2-3 मिनट उबाले, बीच बीच में चम्मच मारते रहे नहीं तो सब्ज़ी तली में चिपक जाएगी, नमक ओर चीनी टेस्ट करे कम लगे तो एक दो चुटकी नमक चीनी ओर डाल कर मिक्स कर ले

  6. 6

    कटा पनीर ओर मक्खन डाल कर ओर एक मिनट पकाए अपनी मनपसंद इसे रोटी या नान के साथ सर्व करें.

  7. 7

    नोट
    इस सब्ज़ी में नमक हल्का सा कम ओर हल्की सी मीठा अच्छी लगती हे, बाक़ी आप अपने स्वाद के हिसाब से नमक चीनी कम ज़्यादा कर सकते हो

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Agarwal
Seema Agarwal @cook_9971331009
पर
delhi
Whether I shall turn out to be the hero of my own life, or whether that station will be held by anybody else, these pages must show. ❤️❤️
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes