तेजतर्रार बैगन का भरता के संग बाजरे की रोटी

Bansi Kotecha
Bansi Kotecha @cook_18005888
Surat

#Spicy
#grand
#post1
अभी सर्दियों की सीजन में सात्विक और तीखा खाना खाने के लिए मैंने बैंगन का भरता और बाजरे की रोटी बनाई है। और साथ खाना को ज्यादा तीखा करने के लिए लहसुन की चटनी है।

तेजतर्रार बैगन का भरता के संग बाजरे की रोटी

#Spicy
#grand
#post1
अभी सर्दियों की सीजन में सात्विक और तीखा खाना खाने के लिए मैंने बैंगन का भरता और बाजरे की रोटी बनाई है। और साथ खाना को ज्यादा तीखा करने के लिए लहसुन की चटनी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
तीन से चार लोगों के लिए
  1. 2 भरता के बैंगन
  2. 3 टमाटर
  3. 4 चम्मचलाल मिर्च का पाउडर
  4. स्वादानुसार नमक
  5. 2 प्याज
  6. 6-7कली लहसुन की
  7. 1/4 चम्मच हिंग
  8. 1 छोटापीस अदरक
  9. 3 चम्मचतेल
  10. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  12. आवश्यकता अनुसारसजावट के लिए हरा धनिया और हरा लहसुन
  13. आवश्यकता अनुसारभरता के साथ के लिए बाजरे की रोटी, लहसुन की चटनी, मसाला खिचड़ी और हल्दी का अचार

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बैंगन को धोकर बीच में से छोटा काट लीजिए और बैंगन को ऊपर तेल लगाकर उसको शेक लीजिए । तेल लगाने से बैंगन के छिलके जल्दी निकल जाएंगे। अभी बैंगन शेकने के बाद ठंडा होने दीजिए। बैंगन का छिलका निकाल के मैसेर से मैस कर दीजिए।

  2. 2

    अभी एक कडाई में तेल लेकर उसमें हींग और लहसुन का तड़का लगाइए उसमें टमाटर और प्याज को सोते कीजिए। सोते होने के बाद उसमे कद्दू कस हुआ अदरक, सारा मसाला नमक, मिर्च, धनिया, पाउडर,हल्दी डालकर मिक्स कीजिए। मसाला मे से तेल अलग हो तब उसमें मेस किया हुआ बैंगन डालीये। और अच्छे से मिक्स की थी तो तैयार है तेजतर्रार बैगन का भरता! । बैंगन के भरते को धनिया और लहसुन से सजावट करें

  3. 3

    बाजरे की रोटी बनाने के लिए बाजरे के आटे में जरूर मुजब नमक और पानी डालकर आटा अच्छे से मसल कर बाजरी की रोटी बेल के तवे पर से कीजिए तो तैयार है बाजरे की रोटी!

  4. 4

    अभी बैंगन के भरते के साथ बाजरे की रोटी पिरोसे कीजिए तो तैयार है।तेजतर्रार बैगन का भरता के संग बाजरे की रोटी।

  5. 5

    आप तेजतर्रार बैगन का भरता और बाजरे की रोटी के साथ मसाला खिचड़ी ओर छास बहुत अच्छी लगती है तो मैंने साथ में वह पीरोसा है। ये डीस को ज्यादा तीखा करने के लिए लहसुन की चटनी साथ मे रखी है तो अपने हिसाब से हम ज्यादा तीखा भी कर सकते हैं!।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bansi Kotecha
Bansi Kotecha @cook_18005888
पर
Surat

कमैंट्स

Similar Recipes