खूबा रोटी और बैंगन का भरता (khooba roti-baingan bhartha recipe in Hindi)

Arti Panjwani
Arti Panjwani @artis_cookingdiary

#hn #week3

य़ह रोटी राजस्थान के प्रसिद्ध व्यंजन में से एक है जिसे लौंग अक्सर बनाकर खाते हैं। कुछ दिन पहले ही मुझे इसकी जानकारी हुई और तभी से बनाने की चाह थी तो आज बनाकर बहुत खुशी हुई, य़ह बेहद स्वादिष्ट और बनाने में उतनी ही आसान है, आप भी जरूर बना कर देखिये और बैंगन का भरता की भी एक बहुत बढ़िया रेसिपी है जो कि सर्दियों में अक्सर बनाई जाती है।
आइए जानते हैं इसकी रेसिपी।

खूबा रोटी और बैंगन का भरता (khooba roti-baingan bhartha recipe in Hindi)

#hn #week3

य़ह रोटी राजस्थान के प्रसिद्ध व्यंजन में से एक है जिसे लौंग अक्सर बनाकर खाते हैं। कुछ दिन पहले ही मुझे इसकी जानकारी हुई और तभी से बनाने की चाह थी तो आज बनाकर बहुत खुशी हुई, य़ह बेहद स्वादिष्ट और बनाने में उतनी ही आसान है, आप भी जरूर बना कर देखिये और बैंगन का भरता की भी एक बहुत बढ़िया रेसिपी है जो कि सर्दियों में अक्सर बनाई जाती है।
आइए जानते हैं इसकी रेसिपी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. खूबा रोटी के लिए
  2. 2 कपगेहूं का आटा
  3. 4 चम्मचघी
  4. आवश्यकता अनुसारपानी
  5. बैंगन भरता के लिए
  6. 4बैंगन
  7. 1 कपमटर के दाने
  8. 2प्याज
  9. 2हरी मिर्च
  10. 4टमाटर
  11. 4 चम्मचसरसों का तेल
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  16. 1/4 चम्मचजीरा
  17. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  18. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आटे में एक चम्मच घी का मोयन डाल कर जितना पानी लगे इसे गुंथ लें। कुछ देर इसे ढक के रख दें और फिर इसमें से बराबर लोई बना लें। अब इसे बेल कर इस पर घी लगा दें।

  2. 2

    तवा गर्म करें और घी लगी हुई साइड को तवे की तरफ डाल कर 5 सेकंड बाद पलट दें। अब हाथ से इस पर चित्र के अनुसार निशान बनाते जाएं और पूरी रोटी में उंगली और अंगूठे की सहायता से य़ह निशान बनाएं। फिर इसे पलट कर पका लें। दोनों तरफ घी लगाते हुए सेंक लें।

  3. 3

    अब इसे सीधे गैस की आंच पर सेकें और फिर इसे घी लगाकर रखते जाएं। इसी तरह सभी रोटी तैयार कर लें।

  4. 4

    बैंगन को चीरा लगा के इस पर थोड़ा तेल लगा दें और ओवेन में 10-12 मिनट के लिए पका लें और फिर इसे छील कर इसका पल्प अलग कर दें।

  5. 5

    एक कड़ाही में तेल गर्म करें और इसमें जीरा, प्याज, हारी मिर्च डाल कर भून लें। इसके बाद टमाटर डाल कर पकने दें और फिर सारे मसाले,नमक डाल दें।

  6. 6

    मटर डाल कर पका लें और फिर बैंगन मिला कर कुछ देर और पका लें। लीजिए तैयार है बैंगन का भरता।

  7. 7

    लीजिए प्रस्तुत है राजस्थान की प्रसिद्ध खूबा रोटी और स्वादिष्ट बैंगन का भरता।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arti Panjwani
Arti Panjwani @artis_cookingdiary
पर
my instagram id ::: http://instagram.com/artis_cookingdiary
और पढ़ें

Similar Recipes