चाइना ग्रास पिस्टाशिओ पुडिंग

Eity Tripathi
Eity Tripathi @cook_with_eity
शेयर कीजिए

सामग्री

1 आवर
7 सर्विंग
  1. 1 पैकेट स्ट्रॉबेरी जेली
  2. 2 कपपानी
  3. 1 पैकेट चाइना ग्रास (पीस्ता फ्लेवर)
  4. 1/2 लिटर दूध

कुकिंग निर्देश

1 आवर
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन मैं जेली क्रिस्टल को एक बर्तन में निकल ले.

  2. 2

    अब एक पैन मै 1 कप पानी उबाल लें फीर इसमे जेली क्रिस्टल को पिघलने तक पकाएँ.

  3. 3

    जब जेली पिघला जाए तब इसे सेट करने के लिए निकल ले. (आप अपने मन चाहे mould मै इसे set कर सकते हैं.) 1 घंटे set होने के बाद इसे हार्ट शेप मै कट कर लेंगे.

  4. 4

    अब हम चाइना ग्रास लेंगे और 2 कप दूध लेंगे. फीर एक पेन मैं 2 कप दूध को अच्छी तरह से उबाल लेंगे और पिस्ता चाइना ग्रास को इसमे डालकर के लगातार चलाते हुए पकाए. अब इसे गरमा गर्म ही सेट होने के लिए पलट लेंगे.

  5. 5

    जो हार्ट हमने रेड कलर के काटे थे उन हार्ट को हम ग्लास मै लगाएंगे फीर इस मिश्रण को ऊपर से डालेंगे. 30 मिनट सेट होने देंगे. (फ्रीज़ मै या फीर 40 मिनट रूम temperature पे)

  6. 6

    रेडी है हमारीचाइना ग्रास. पीस्ता पूडीईंग. इसे बच्चों के बर्थडे पे बनाए और एंजॉय करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Eity Tripathi
Eity Tripathi @cook_with_eity
पर

Similar Recipes