रेनबो जेली (Rainbow jelly recipe in hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#cookpaddessert
#ये जेली को अलग अलग रंग की जेली को मिलाके बनाते है। अभी के हालात को देखते हुए घरमे जो चीजे मौजूद थीं उतनी ही चीज से मैंने ये डेजर्ट बनाया है।

रेनबो जेली (Rainbow jelly recipe in hindi)

#cookpaddessert
#ये जेली को अलग अलग रंग की जेली को मिलाके बनाते है। अभी के हालात को देखते हुए घरमे जो चीजे मौजूद थीं उतनी ही चीज से मैंने ये डेजर्ट बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45 मिनिट
8 सर्विंग
  1. 1 पैकेटस्ट्रॉबेरी जेली
  2. 1 पैकेट ब्लैक करंट जेली
  3. 1/2 कप (200 ग्राम) कंडेन्स मिल्क
  4. 1/2 कप (100 एम. एल.)दूध
  5. 1/2 कपमलाई
  6. 3 टी स्पूनजिलेटिन
  7. 1/2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

40-45 मिनिट
  1. 1

    एक बाउल में 300 एम.एल. पानी गरम करने रखें। पानी उबलने लगे तब पैकेट के मिश्रण को डालके अच्छे से मिला लें। जब ठंडा हो जाए तब एक डब्बे में पलट के फ्रिज में ठंडा करने रखे। ऐसे दोनों जेली अलग अलग डब्बे में सेट कर ले।

  2. 2

    अब अधे घंटे बाद जेली को निकाल के छोटे छोटे टुकड़े काट ले। सर्विंग बाउल में या सर्विंग ग्लास में दोनों कलर की जेली के थोड़े टुकड़े डाल दे।

  3. 3

    अब मिक्सी के जार में कंडेंटस मिल्क, दूध और मलाई डाले।

  4. 4

    अब 1/2 कप पानी गरम करने रखें।पानी गरम हो जाए तब जिलेटिन डालके अच्छे से मिला लें। जिलेटिन घुलने के बाद गैस बंद कर लेे।

  5. 5

    अब जिलेटिन को मिक्सी के जार में डालके,सब चीजे मिक्स होने तक (आधा मिनिट) चला ले। अब ये मिश्रण को जेली के उपर डालके चम्मच से हल्के से मिला लेे।

  6. 6

    अब जेली को फ्रिज में ठंडा करने रखे। ठंडी ठंडी सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

कमैंट्स

Similar Recipes