स्वादिष्ट स्ट्रॉबेरी मिल्क शेक (Swadisht strawberry milk shake recipe in Hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969

स्ट्रॉबेरी में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है और स्ट्रॉबेरी फॉलिक एसिड, आयरन,पोटैशियम और मैग्नीशियम की भी अच्छी स्रोत हैं। दूध और स्ट्रॉबेरी से बनने वाला यह पेय ना केवल स्वादिष्ट है बल्कि बहुत ही फायदेमंद भी है।
#Fitwithcookpad
#Post 2

स्वादिष्ट स्ट्रॉबेरी मिल्क शेक (Swadisht strawberry milk shake recipe in Hindi)

स्ट्रॉबेरी में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है और स्ट्रॉबेरी फॉलिक एसिड, आयरन,पोटैशियम और मैग्नीशियम की भी अच्छी स्रोत हैं। दूध और स्ट्रॉबेरी से बनने वाला यह पेय ना केवल स्वादिष्ट है बल्कि बहुत ही फायदेमंद भी है।
#Fitwithcookpad
#Post 2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 min
2सर्विंग
  1. 4-5 बड़े चम्मचस्ट्रॉबेरी क्रश
  2. 3 कपठंडा दूध
  3. 4 बड़े चम्मचवेनिला आइसक्रीम
  4. 4 बड़े चम्मचव्हीप्ड क्रीम
  5. 4-5स्ट्रॉबेरी
  6. 2 चम्मचशहद
  7. आवश्यकता अनुसारबर्फ के टुकड़े

कुकिंग निर्देश

10 min
  1. 1

    सबसे पहले स्ट्रॉबेरी को धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में
    काट लेंगे।

  2. 2

    अब मिक्सी में स्ट्रॉबेरी के टुकड़े,आइसक्रीम,
    शहद, स्ट्रॉबेरी क्रश, 1कप दूध, बर्फ के टुकड़े
    डालकर अच्छे से पीस लेंगे।

  3. 3

    जब स्ट्रॉबेरी एकदम महीन पीस जाये तब इसमें
    बचा हुआ 2 कप दूध और डालें और इसे फिर से
    पीसे जब तक की सभी सामग्री आपस में अच्छे से
    मिल ना जाये।

  4. 4

    अब एक बाउल में स्ट्रॉबेरी क्रश डालेंगे।

  5. 5

    अब उसके ऊपर स्ट्रॉबेरी का पिसा हुआ मिश्रण
    डाल लेंगे।

  6. 6

    अब उसके ऊपर आइसक्रीम डाल देंगे।

  7. 7

    स्वादिष्ट स्ट्रॉबेरी मिल्क शेक तैयार है।

  8. 8

    सबसे ऊपर स्ट्रौबरी क्रश और स्लाइस रख कर
    तुरंत ठंडा ठंडा सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

कमैंट्स

Similar Recipes