कोकोनट पारले जी बिस्किट के स्विस रोल

Rafiqua Shama
Rafiqua Shama @rafiquashama
MP
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
5 सर्विंग
  1. 2 पैकेट पारले जी बिस्किट 10 रू. वाला
  2. 1 कटोरी नारियल का बूरा
  3. 1 चम्मचमक्खन
  4. 1/4 कपदूध
  5. 1 चम्मचचॉकलेट सिरप
  6. 4 चम्मचमिल्कमेड
  7. 1 चम्मचमीठी सौफ

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बिस्किट को तोड़ के मिक्सी के जार में डाल के बारीक पीस लेंगे

  2. 2

    फिर उसमे २ चम्मच मिल्कमेड चॉकलेट सिरप और मक्खन डाल के अच्छे से मिलायेंगे फिर थोड़ा थोड़ा दूध डाल आटे की तरह के गूथ लेंगे

  3. 3

    एक बरतन में नारियल बूरा लेंगे फिर उसमे २ चम्मच मिल्कमेड और मीठी सौफ डाल के अच्छे से मिला लेंगे

  4. 4

    अब एक सादी पन्नी को बराबर कर लेंगे फिर उसमे गुथे हुये बिस्किट को रख के चिकना करेंगे फिर हथेलियो की मदद से बड़ा करेंगे फिर बेलन की मदद से रोटी जैसे बेल लेंगे फिर उसके ऊपर नारियल का बूरा डाल के फैला लेंगे फिर पन्नी को मोडते हुये दबा के रोल करेंगे

  5. 5

    अब रोल को पन्नी में लपेट के १ घंटे के लिए फ्रीज में रख देंगे फिर चाकू की मदद से गोल काट लेंगे

  6. 6

    हमारा नारियल और पारले जी बिस्किट से बना स्विस रोल तैयार है ये बच्चो का मनपसंद है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rafiqua Shama
Rafiqua Shama @rafiquashama
पर
MP
mujhe pasand hai naya naya khana banana
और पढ़ें

Similar Recipes