दही पूरी (Dahi puri recipe in hindi)

Bhawna Sharma
Bhawna Sharma @cook_20687111
New Delhi
शेयर कीजिए

सामग्री

2 सर्विंग
  1. 1/2 कपसूजी
  2. 2 चम्मचमैदा -
  3. 1 बड़ा चम्मचतेल मोयन के लिए
  4. आवश्यकता अनुसार तेल - तलने के लिए
  5. आवश्यकता अनुसार पानी हल्का गरम
  6. दही पूरी बनाने के लिए
  7. 1/2 कपदही फैटी हुई
  8. 2 बड़े चम्मचमीठी चटनी -
  9. 1 चम्मचनायलॉन सेव -
  10. 2उबले आलू -
  11. 1/2 कटोरीअनार के दाने -
  12. स्वादानुसारनमक
  13. स्वादानुसारलाल मिर्च
  14. 1 चम्मचचाट मसाला -
  15. 1 चम्मचभुना जीरा -

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सूजी और मैदा को एक बर्तन मे मिक्स करे | अब इसमें मोयन डाले और हल्के गरम पानी से आटा गूँथ कर तैयार करे| आटा मुलायम होना चाहिए |

  2. 2

    आटे के गूंथने के बाद उसे 10 मिनट के लिए उठा कर रख दे जिससे सूजी अच्छी तरह फूल जाये |

  3. 3

    अब आटे को मलते हुए दोबारा गूंथे और इसकी छोटी छोटी गोली बनाये |

  4. 4

    इन गोलियों को बेलन की मदद से बेल कर छोटी - छोटी पूरी तैयार करे | एक कढ़ाई मे तेल गर्म करे और बेली हुई पूरियों को इसमें डाल कर सुनहरा होने तक तले |

  5. 5

    तली हुई पूरी को टिश्यु पेपर पर निकाले | और ठंडा होने के लिए रख दे |

  6. 6

    अब इन पूरी के बीच मे एक छेद करे और इसमें उबले हुए आलू डाले उसके ऊपर दही, मीठी चटनी, नमक, लाल मिर्च, भुना जीरा, चाट मसाला डाले |

  7. 7

    अब इसपर नायलॉन सेव और अनार के दाने डाल कर सजाये और परोसे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bhawna Sharma
Bhawna Sharma @cook_20687111
पर
New Delhi
my favorite thing to do at Home is Cook
और पढ़ें

Similar Recipes