दही पूरी चाट (Dahi puri chaat recipe in Hindi)

Kiran Solanki
Kiran Solanki @kiran_solanki
Junagadh

#chatori
आज मैंने दही पूरी चाट बनाया है। जो एकदम चटपटा होता है। सारे टेस्ट उसमें होते हैं। जैसेकि तीका भी होता है,मीठा भी होता है, खट्टा भी होता है।

दही पूरी चाट (Dahi puri chaat recipe in Hindi)

#chatori
आज मैंने दही पूरी चाट बनाया है। जो एकदम चटपटा होता है। सारे टेस्ट उसमें होते हैं। जैसेकि तीका भी होता है,मीठा भी होता है, खट्टा भी होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
5 से 6 लोग
  1. पूरी बनाने के लिए
  2. 1 कटोरीगेहूं का आटा
  3. 1/2 कटोरीसूजी
  4. 1/2 कटोरीमैदा
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 1बड़ा गिलास कोल्ड ड्रिंक वाली सोडा (किनले सोडा)
  7. आवश्यकता अनुसार तैरने के लिए तेल
  8. 2-3 चम्मचलहसुन की चटनी
  9. 1 कटोरीहरी चटनी
  10. 1 कटोरीइमली की चटनी
  11. 4आलू बॉयल्ड किए हुए
  12. 1 कटोरीचना बॉयल्ड किए हुए
  13. 3प्याज़ कटी हुई
  14. 1/2 कटोरीमूंगफली के दाने तरे हुए
  15. 1 लीटरदही
  16. 1 कटोरीबारीक सेव
  17. 1/2 कटोरीकाजू, बादाम, किशमिश
  18. 2-3 चम्मचअनार के दाने

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हम पूरी बनाएंगे। तो उनके लिए गेहूं का आटा, मैदा और सोजी को पहले छान ले ।अब उसके अंदर स्वाद अनुसार नमक डालकर मिक्स करें और किनले सोडा डाले।और आटा बुने और 20 मिनट तक ऐसे ही उसको बुनते रहिए।

  2. 2

    आटे को अच्छे से बुने, बाद में उसके छोटे-छोटे गोले बनाए और पूरी बेले।पूरी बनने के बाद उसको तुरंत ही तैर ले। सभी पूरी एक जैसे ही फूल के कड़क हो गई है।

  3. 3

    अब खजूर इमली की चटनी बनाऐंगे। तो उनके लिए खजूर इमली को अंदर के बीज निकालकर कुकर में थोड़ा पानी डाल के,दो सिटी करें।उसके बाद ठंडा हो जाने के बाद अंदर गुड डाले और मिक्सर में मिक्स करें। अब उसे छान और उसके अंदर गरम मसाला, मिर्च पाउडर और थोड़ा सा नमक डालकर एक बाउल में निकालें। रेडी है खजूर इमली की चटनी।

  4. 4

    अब लहसुन की चटनी बनाने के लिए लहसुन की कली को अच्छे से छीलका निकाल कर रखें। उसके अंदर मिर्च पाउडर, नमक और एक चम्मच तेल डाल के मिक्सी में क्रश करें।थोड़ा पानी डालकर लहसुन की चटनी रेडी करें।

  5. 5

    अब हरी चटनी बनाने के लिए हरा धनिया, 3 हरी मिर्ची, आधा नींबू का रस,नमक,एक चम्मच शक्कर और सिंग दाना डाल के मिक्सर में क्रश कर ले और हरी चटनी रेडी करें।

  6. 6

    चने को पांच से छह घंटे भिगो के रखे।बाद में उसको बॉयलकरें ।अब आलू को भी बॉयल्ड करके, उसके छिलके निकाले और छोटे पीस काट ले ।मूंगफली के दाने को भी तैर ले।

  7. 7

    दही के अंदर थोड़ी पिसी हुई शक्कर डालें और बारीक कटी हुई प्याज,धनिया सब रेडी रखे।

  8. 8

    अब हम दही पूरी चाट रेडी करेंगे..... तो उसके लिए एक प्लेट ले, उसके अंदर पूरी मै छेद करके रखें।अब उसके अंदर आलू के छोटे पीस, चना, मूंगफली के दाने, दही, हरी चटनी,इमली की चटनी और लहसुन की चटनी डालें। ऊपर से प्याज, सेव, और हरा धनिया डालें और प्लेट रेडी करें......

  9. 9

    अब लास्ट में अनार के दाने, थोड़े काजू, बादाम और किशमिश भी डालें।तो फ्रेंड फ्रेडी है हमारी दही पूरी चाट।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kiran Solanki
Kiran Solanki @kiran_solanki
पर
Junagadh
I love cooking very much
और पढ़ें

Similar Recipes