दही गुझिया (dahi gujia recipe in hindi)

Sanjana Agrawal
Sanjana Agrawal @cook_8937264
शेयर कीजिए

सामग्री

5 सर्विंग
  1. 2 कपउरद दाल
  2. 5बादाम या काजू कटे हुए
  3. 5पिस्ते कटे हुए
  4. 10गोले के कटे हुए पतले टुकड़े
  5. 10किशमिश
  6. 1 चम्मचबारीक कटी अदरक
  7. 10-12दरदरी कुटी काली मिर्च
  8. 1 कपतेल गुझिया तलने के लिए
  9. 2 कपदही
  10. 1/2 कप इमली की खट्टी मीठी चटनी
  11. 1/4 कप हरे धनिया की चटनी
  12. 1/2 चम्मच काला नमक
  13. 1/2 चम्मच सफ़ेद नमक
  14. 2 चम्मचपिसी चीनी
  15. 1/2 चम्मच हींग
  16. 1 चम्मचभुना हुआ जीरा
  17. 2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल को धोकर साफ करके रात भर पानी मैं भीगने रखें। सुबह पानी से निकालकर पीस ले पानी नही डाले।

  2. 2

    चकले पर एक पिन्नी रखें । ओर उस पर थोड़ी सी दाल की पिट्ठी रखें और हाथ को पानी से हल्का गिला करें और उंगली से दबाकर दाल की पिट्ठी को थोड़ा सा गोल फैलाये फिर कटे हुए अदरक काली मिर्च बादाम पिस्ते गोले के 2 टुकड़े रखें।पिन्नी को डबल करके गुजिया को बंद करे ।

  3. 3

    कढ़ाही में तेल गर्म करें और एक एक गुजगिया बनाकर तेल मैं डालें और तले आंच धीमी ही रखें। एक कटोरे में 1के गिलास पानी लेकर उसमें हींग और नमक डालकर मिलाये ओर इसमे तली हुई गुझिया उतारकर डालती जाए।

  4. 4

    आधा घंटे तक गुझियों को पानी मे रहने दे फिर दही को मथकर उसमे आधा चम्मच नमक और 2 चम्मच चीनी मिलाकर घोले ओर पानी से निकालकर गुझियों को दही में दाल दे। आधा घण्टे दही में ही गुझियों को रहने दें।

  5. 5

    फिर गुझियों को प्लेट में निकाले ओर गुझियों पर दही डाले फिर हरी चटनी ओर इमली की चटनी डाले।

  6. 6

    काला नमक भुना हुआ जीरा और लालमिर्च डालें और स्वादिष्ट दही गुझियों का आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sanjana Agrawal
Sanjana Agrawal @cook_8937264
पर

कमैंट्स

Similar Recipes