मूंग दाल की कचोरी (Moong Dal Ki Kachori recipe in Hindi)

Ambika Parihar
Ambika Parihar @cook_18518456
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी पिली मूंग दाल
  2. 1/2 कटोरी बेसन
  3. 1 चम्मचखड़ा घनिया
  4. 1.1/2 चम्मच सोंफ
  5. 1/2 चम्मच हींग
  6. 1 चम्मच जीरा
  7. 1 चम्मच लाल मिर्च
  8. 1/2 चम्मच हलदी पाउडर
  9. सवाद अनुसारनमक
  10. 1 चम्मच गरम मसाला
  11. 1 चम्मच अमचूर पाउडर
  12. 1 चम्मच कसूरी मेथी
  13. 4-5 हरी मिर्च
  14. 2 चम्मच तेल
  15. कचोरी के लिए
  16. 3-4 कटोरी मेंदा
  17. 1.1/2 चम्मच अजवायन
  18. 1 चम्मच नमक
  19. 2-3 चम्मच तेल
  20. आवश्यकता अनुसारकचोरी तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल को अचछे से घो के पानी मे भिगोकर 4_5 घंटे रखे फिर छान ले सारा पानी निकलने पर मिकसी में दरदरी पीस ले

  2. 2

    अब कडडाई में तेल डाले जीरा डाले ओर खड़ा घनिया दरदरा कर के डाले

  3. 3

    अब सोंफ भी दरदरी कर के डाले ओर अब बेसन डाले ओर खूशबू आने तक भूंजे

  4. 4

    अब हलदी डाले लाल मिर्च डाल ओर नमक डाले

  5. 5

    ओर भूंजे अब दरदरी दाल डाले ओर हींग थोडे़ से पानी मे घोलकर डाले

  6. 6

    ओर भूंजे अब हरी मिर्च बारिक काट कर डाले गरम मसाला डाले

  7. 7

    अब अमचूर पाउडर ओर भूंजे अब कसूरी मेथी ले

  8. 8

    ओर अपनी हथेली पर रगड़ कर डाले ओर भूंजे ओर थंडा होने दे

  9. 9

    अब एक बरतन मे मेंदा डाले नमक डाले ओर मिक्स करे

  10. 10

    अब अजवायन अपनी हथेली पर रगड़ कर डाले तेल डाले ओर मिक्स करे

  11. 11

    अब थोड़ा थोड़ा करके पानी डाले ओर आटा लगा ले ओर अब थोड़ा सा तेल डाले ओर अछछे से गूथे और चिकना आटा लगा ले ओर 5_10 मिनट रखे

  12. 12

    अब निंबू के आकार की लोई ले ओर दाल भरवान का लडडू बना ले ओर लोई को कटोरी का आकार देते हुए लडडू उसमे रखे

  13. 13

    ओर बंद करे ओर हलके हाथ से बेले ओर कडडाई में घीमी आंच पर कचोरी तलने डाले

  14. 14

    अब कचोरी उपर आ जाऐ तब पलट दे ओर ऐसे ही बा्उन होने तक उलट पलट करते रहे

  15. 15

    जब कचोरी गोलडन बा्उन होजाऐ तब निकाल ले ओर ऐसे ही सारी कचोरी तले ओर पिलेटींग करे

  16. 16

    लिजीए हमारी मूंग दाल की खस्ता कचोरी तैयार हे ओर आप उसे आलू की सब्जी टमेटो सोस ओर हरे घनिया की चटनी के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ambika Parihar
Ambika Parihar @cook_18518456
पर

कमैंट्स (2)

Similar Recipes