रसबेरी ब्रेड पेस्ट्री (rasberry bread pastry recipe in hindi)

Saba Shaikh
Saba Shaikh @cook_21156931
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4ब्रेड स्लाइस
  2. 1 कपव्हिप क्रीम
  3. 1 बड़ा चम्मच रसबेरी ग्लाज़े
  4. आवश्यकता अनुसारस्प्रिंकल्स
  5. स्वादानुसार शुगर सिरप (शुगर पानी में घोला हुआ)
  6. 1/2 चम्मच रेड फूड कलर
  7. आवश्यकता अनुसारओरियो बिस्कुट

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    ब्रेड स्लाइसेस को लेकर उनके बॉर्डर्स को निकाल दें।शुगर सीरप स्लाइसेस पे डालें।

  2. 2

    व्हिप क्रीम में रासपबेरी ग्लाज़े और रेड फ़ूड कॉलोर एक से दो ड्राप डालें,उससे खूब बीट करें जब तक वह थिक न हो जाएं।क्रीम को पिपैंग बैग में स्टार नोज़ज़ल के साथ डालें,और स्लाइस पर क्रीम लगाएं।फिर उस ओर क्रश की हुई ओरियो बिस्कुट डालें।हर स्लाइस के साथ सैम प्रोसीजर करें।

  3. 3

    पूरे ब्रेड को नोज़ज़ल से डिसीज़न बनाते हुए कवर करें।फिर उसपर स्प्रिंकल्स और ओरियो बिस्कुट लगाए,या फिर अपनी इच्छा अनुसार सजाएं।आपकी झट-पट टेस्टी रसबेरी ब्रेड पेस्ट्री तैयार हैं।इससे बनाये और अपने फ्रेंड्स न फैमिली को सरप्राइज करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Saba Shaikh
Saba Shaikh @cook_21156931
पर

कमैंट्स

Similar Recipes