पेस्ट्री (pastry recipe in Hindi)

Durga Soni
Durga Soni @cook_24955912

#GA4 #Week17
पेस्ट्री बनाने की सबसे आसान टिप्स और सबसे कम समय स्वादिष्ट लाजबाव

पेस्ट्री (pastry recipe in Hindi)

#GA4 #Week17
पेस्ट्री बनाने की सबसे आसान टिप्स और सबसे कम समय स्वादिष्ट लाजबाव

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10.15 मिनट
8.
  1. 12-14 पीस बड़े साइज में ब्रेड
  2. 100 ग्राम पिसी चीनी
  3. 500 ग्राम दूध
  4. 2 पैकेटओरियो बिस्कुट
  5. 1 चम्मच बटर
  6. 3 पैकटवेफर चॉकलेट
  7. 1 कप पानी

कुकिंग निर्देश

10.15 मिनट
  1. 1

    ब्रेड की साइड को निकाल कर अलग कर दें । पिसी हुई चीनी 4 टि स्पून पानी में डालकर पकाकर गर्म करें और ठंडा होने के लिए रख दें । बिस्कुट को भी पीसकर अलग कर लें । अब वैफर चॉकलेट को मिक्सर में डाले और 2 टि स्पून पिसी हुई चीनी और 1/2 हाफ टि स्पून बटर डालकर पीस लें मिश्रण में 1 कप के हिसाब से 2.3 बार थोड़ा थोड़ा करके दूध डालकर मिक्सर में डालकर चलाएं और किसी बर्तन में निकाल कर अलग करले ।

  2. 2

    अब 1/4 टि स्पून बटर डालकर गर्म करें और बिस्कुट के चूरे को डालकर चलाएं उसके बाद 1 गिलास दूध थोड़ा थोड़ा करके डालें और चलाते गाढ़ा होने पर निकाल लें पेस्ट्री के ऊपर सजाने के लिए मिश्रण तैयार । । अब ब्रेड के नीचे थोड़ी मिश्रण फैला दें उसके बाद एक ब्रेड में चीनी का पानी पूरे में लगा दें उसके बाद वैफर चॉकलेट का बना हुआ मिश्रण लगा दे यैसे ही सेम तरीके से 5.6 ब्रेड में भी लगाएं

  3. 3

    आखरी स्टेप पर ओरिओ बिस्कुट से बना मिश्रण ऊपर से कवर कर दें चारों तरफ और फिर ऊपर से चॉकलेट बिस्कुट किसनी की सहायता से उसी के ऊपर गिसकर डेकोरेट करें और फिर कुछ भी सजाने के लिए लगा सकते हैं फ्लावर। झटपट पेस्ट्री तैयार

  4. 4

    बिस्कुट मिश्रण

  5. 5

    वैफर चॉकलेट मिश्रण ब्रेड डेकोरेट करने के लिए ब्रेड में फैलाने के लिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Durga Soni
Durga Soni @cook_24955912
पर

Similar Recipes