चॉकलेट पेस्ट्री (Chocolate pastry recipe in hindi)

Raxa Bhojwani
Raxa Bhojwani @cook_23299362
Dahod

यह पेस्ट्री, ओरियो बिस्किट में से बनाई हुई है और व्हिप क्रीम से आइसिंग किया हुआ है
#WBD

चॉकलेट पेस्ट्री (Chocolate pastry recipe in hindi)

यह पेस्ट्री, ओरियो बिस्किट में से बनाई हुई है और व्हिप क्रीम से आइसिंग किया हुआ है
#WBD

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
२ व्यक्ति
  1. 4ओरियो बिस्कुट (10 वाले)
  2. 1 टेबलस्पून (स्वाद अनुसार)शक्कर
  3. 1/4 छोटा चम्मच चॉकलेट एसेंस
  4. 2 टेबलस्पूनमिल्क पाउडर
  5. 1/2 छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर
  6. 1/4 छोटी चम्मच सोडा
  7. 1 छोटा चम्मच डार्क कोको पाउडर
  8. 1 कपमिल्क
  9. आवश्यकता अनुसार व्हिप क्रीम
  10. 2 चम्मच शुगर वॉटर
  11. 2 चम्मचटूटी फ्रूटी
  12. गोलरिंग डेकोरेट के लिए

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले ओरियो बिस्किट को मिक्सर में पीस लें

  2. 2

    एक बाउल में पिसा हुआ ओरियो बिस्किट, बेकिंग पाउडर,बेकिंग सोडा इन तीनों को मिक्स करें(ड्राई पाउडर)

  3. 3

    दूसरे बाउल मेंपीसी हुई शक्कर, मिल्क पाउडर, मिल्क, डार्क कोको पाउडर, चॉकलेट एसेंस को अच्छे से मिक्स करें(लिक्विड बेटर)

  4. 4

    अभी लिक्विड बैटर में ड्राई पाउडर को मिक्स कर रहे

  5. 5

    एक गोल प्लास्टिक मोल्ड को घी से ग्रीस करके मैदे से डस्टींग करके,तैयार कीया हुआ केक का बेटर डालकर टैप करके 180° से. माइक्रो ओवन पर 5_ 7 मिनट मिनट तक बेक करिए।

  6. 6

    बैक किया हुआ स्पंज ठंडा हो जाए तब मोल्ड से निकालकर 3 लेयर तैयार कर दे

  7. 7

    इन तीनों लहर को चौरस कट करें

  8. 8

    फिर उसके ऊपर शुगर वॉटरऔर व्हिप क्रीम लगाकर डेकोरेट करें

  9. 9

    नोजल की मदद से डेकोरेट करें, गोल रिंग के ऊपर टूटी फूटी लगाई है

  10. 10

    पेस्ट्री को फ्रिज में 15 से 20 मिनट ठंडा करके सव करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Raxa Bhojwani
Raxa Bhojwani @cook_23299362
पर
Dahod

Similar Recipes