पाव भाजी सीज़्ज़लेर (Pav bhaji sizzler recipe in hindi)

Hiral
Hiral @hkpandya
Rajkot

#grand #street पाव भाजी हम सब घर में बनाते ही है सब अपनी पसंद के अनुसार सब्जियां डालते हैं मैंने आज पावभाजी सिजलर बनाया है जो बहुत ही बढ़िया बना आप अभी एक बार जरूर ट्राई करें।

पाव भाजी सीज़्ज़लेर (Pav bhaji sizzler recipe in hindi)

#grand #street पाव भाजी हम सब घर में बनाते ही है सब अपनी पसंद के अनुसार सब्जियां डालते हैं मैंने आज पावभाजी सिजलर बनाया है जो बहुत ही बढ़िया बना आप अभी एक बार जरूर ट्राई करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 घंटा
6 सर्व
  1. भाजी के लिए:-
  2. 1 बड़ी चम्मच तेल
  3. 1 बड़ा चम्मच बटर
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 1/2 कपप्याज़
  6. 4 चम्मचलाल मिर्च पेस्ट
  7. 1 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  8. 1/2 कपशिमला मिर्च
  9. 1/4 कपहरा मटर उबले
  10. 1 कपटमाटर
  11. 2 चम्मचबीट
  12. 2आलू उबले हुए
  13. 2 बड़े चम्मच पाव भाजी मसाला
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 1/2 कपपानी
  16. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  17. 1 चम्मचहरा धनिया
  18. 1 चम्मचनींबू का रस
  19. तवा पुलाव के लिए:-
  20. 1 बड़ा चम्मच तेल
  21. 1 बड़ी चम्मच बटर
  22. 1 चम्मचजीरा
  23. 1/2 कपप्याज़
  24. 2 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  25. 3 चम्मचलाल मिर्च पेस्ट
  26. 1/4 कपपत्ता कोबीज
  27. 1/2 कपशिमला मिर्च
  28. 3टमाटर
  29. 1/4 कपहरे मटर
  30. स्वादानुसारनमक
  31. 2 चम्मचपाव भाजी मसाला
  32. 1/2 कपपानी
  33. 3 कपबासमती चावल पका हुआ
  34. 1 चम्मचहरा धनिया
  35. 1 चम्मचनींबू का रस
  36. पाव के लिए:-
  37. 12पाव
  38. 6 चम्मचबटर
  39. 3 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  40. 1 चम्मचपाव भाजी मसाला
  41. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया
  42. फ्रेंच फ्राइज के लिए:-
  43. 2बड़े आलू
  44. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  45. स्वादानुसारनमक
  46. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

2 घंटा
  1. 1

    आलू को छीलकर लंबे काट ले और ठंडे पानी से दो-तीन बार धोले साफ कपड़े पर थोड़ी देर सुखा ले गरम तेल में डीप फ्राई करें थोड़ी देर बाद फिर से डीप फ्राई करें दो बार डीप फ्राई करने से चिप्स क्रिस्पी बनती हैं

  2. 2

    पांव के लिए तवी पर बटर लगाए उसमें थोड़ा सा लाल मिर्च पाउडर पाव भाजी मसाला और हरा धनिया डालकर पाव को दोनों ओर से सेक ले

  3. 3

    तवा पुलाव के लिए कढ़ाई में तेल गर्म करें उसमें बटर डालें जीरा और यास डालकर अच्छे से सोते करें फिर उसमें लाल मिर्च का पेस्ट लहसुन का पेस्ट गोभी शिमला मिर्च टमाटर मटर डालकर अच्छे से मिक्स करें फिर उसमें पाव भाजी मसाला और नमक डालें थोड़ा सा पानी डालकर मिक्स करें सभी चीजों को थोड़ी देर पकने दें

  4. 4

    थोड़ी देर बाद जब सारी सामग्री सॉफ्ट हो जाए तब पके हुए चावल डालें 5 से 6 मिनट तक पका लें अंत में हरा धनिया और नींबू का रस डालकर मिक्स करें

  5. 5

    भाजी के लिए कढ़ाई में तेल और बटर गर्म करें फिर उसमें जीरा डालकर सोते करें उसमें प्याज डालकर अच्छे से मिलाएं प्याज सॉफ्ट होने के बाद उसमें लाल मिर्च पेस्ट लहसुन का पेस्ट हरे मटर शिमला मिर्च टमाटर आलू सभी चीजों को डालकर अच्छे से मैश करें

  6. 6

    सभी सामग्री अच्छे से मिक्स हो जाने के बाद पानी डालकर 5 मिनट पकाले मेष करें फिर उसने गरम मसाला पाव भाजी मसाला नमक नींबू का रस और हरा धनिया डालकर मिक्स करें भाजी तैयार

  7. 7

    मेरे पास सिजलर प्लेट नहीं है तो मैंने तवी को गर्म करके उस पर गोभी के पत्ते रखे हैं और उसके ऊपर बनाई गई भाजी,पाव, फ्रेंच फ्राइ, कैच अप और तवा पुलाव को सर्व किया है। उपर से सिझनिग के लिए बटर डालें ।

  8. 8

    गरमा गरम सिझलर परोसे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hiral
Hiral @hkpandya
पर
Rajkot

कमैंट्स

Similar Recipes