पाव भाजी (pav bhaji recipe in hindi)

Kanchan Sharma
Kanchan Sharma @cook_14538232

पाव भाजी (pav bhaji recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
6लोग
  1. 6पाव
  2. 1/2 कपबटर
  3. 2आलू
  4. 2प्याज़
  5. 2टमाटर
  6. 1शिमला मिर्च
  7. 1बीटरूट
  8. 1गाजर
  9. 1/2 कपमटर
  10. 3-4 लहसुन कली
  11. 2हरी मिर्च
  12. 2 चम्मच पाव भाजी मसाला
  13. 1/2 स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  14. 1 स्पूनकसूरी मेथी
  15. 2 स्पूनकटी धनिया पत्ता
  16. 1 स्पूननींबू का रस
  17. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले सभी सब्जियाँ आलू,शिमला मिर्च, गाजर, बीटरूट, प्याज़, टमाटर और लहसुन, हरी मिर्च काट के तैयार कर लें !

  2. 2

    अब एक कुकर में कटी गाजर, बीटरूट, मटर और आलू डाल कर इसमें नमक और पानी डाल कर 1-2सिटी लगा कर उबाल लें !

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में बटर डाल कर इसमें कटी लहसुन हरी मिर्च और प्याज़ डाल कर भूनें !

  4. 4

    अब इसमें कटी कटी टमाटर, और शिमला मिर्च डाल कर भूनें, अब इसमें भाव भाजी मसाला, और लाल मिर्च पाउडर डाल कर मिक्स कर भूनें!

  5. 5

    अब इसमें उबले सब्जियाँ डाल कर मिक्स करें, और इसे मेसर से मैश कर लें !अब इसमें जरूरत के अनुसार पानी डाल कर मिक्स करें ! उसके बाद इसमें नींबू का रस और कसूरी मेथी डाल कर मिक्स कर इसे ढक कर 2-3मिनिट पका लें !

  6. 6

    अब इसमें कटी धनिया पत्ता डाल कर मिक्स करें !अब भाजी बन कर तैयार हैं !

  7. 7

    अब एक तवे पर बटर डाल कर इसमें थोड़ा सा पाव भाजी मसाला डाल कर पाव रख कर उलट पलट कर सेक लें !

  8. 8

    अब इसे गरमा गरम भाजी के साथ सर्व करें !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanchan Sharma
Kanchan Sharma @cook_14538232
पर

कमैंट्स

Similar Recipes