सेव पापड़ी चाट (Sev papdi chat recipe in hindi)

Sanjana Agrawal
Sanjana Agrawal @cook_8937264
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 15-20पापड़ी
  2. 1/2 कप बारीक सेव भुजिया
  3. 1/2 उबला आलू टुकडों मैं कटा हुआ
  4. 1/2 टमाटर बारीक कटा हुआ
  5. 1/2 प्याज बारीक कटा हुआ
  6. 1/2 खीरा बारीक टुकडों मैं कटा हुआ
  7. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. 1 चम्मचकटा हुआ हरा धनिया पत्ती
  9. 3-4 चम्मचताजा दही
  10. 2 चम्मचहरी धनिया चटनी
  11. 2 चम्मचइमली की चटनी
  12. 1/2 चम्मच भुना जीरा
  13. 1/2 चम्मच चाट मसाला
  14. 1/2 चम्मच काला नमक
  15. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सेव पापड़ी बनाने की सारी सामग्री एक साथ रखें।

  2. 2

    सबसे पहले प्लेट मैं पापड़ी रखें।

  3. 3

    फिर थोड़ी थोड़ी ह्री चटनी पापड़ियों पर छिड़कें। अब कटा हुआ उबला आलु प्याज खीरा टमाटर हरी मिर्च पापड़ियों पर लगाये।

  4. 4

    अब दही छिड़के ।फिर हरी चटनी ओर फिर इमली की चटनी पापड़ियों पर छिड़कें।

  5. 5

    नमक मिर्च भुना जीरा और चाट मसाला छिड़कें। अब सेव भुजिया फ़ैलाये ओर हरा धनिया पत्ती ओर नीबू का तस छिड़कें।

  6. 6

    तैयार है स्वादिष्ट सेव पापड़ी चाट।बस तुरन्त खाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanjana Agrawal
Sanjana Agrawal @cook_8937264
पर

कमैंट्स

Similar Recipes