केक शॉट्स (Cake shots recipe in hindi)

Khyati Dhaval Chauhan
Khyati Dhaval Chauhan @the_veggie_vogue
Gujarat

#Sweet
#Grand
#post4
लेफ्ट ओवर केक से एक नया डेज़र्ट बनाया जा सकता है. मैंने केक स्लाइस से यह केक शॉट्स बनाये है. बहुत कम इंग्रेडिएंट्स से यह स्वीट बहुत जल्दी बन जाती है.

केक शॉट्स (Cake shots recipe in hindi)

#Sweet
#Grand
#post4
लेफ्ट ओवर केक से एक नया डेज़र्ट बनाया जा सकता है. मैंने केक स्लाइस से यह केक शॉट्स बनाये है. बहुत कम इंग्रेडिएंट्स से यह स्वीट बहुत जल्दी बन जाती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट्स
2 सर्विंग
  1. 1 पैकेट वैनिला केक स्लाइस
  2. 2 चम्मचकंडेंस्ड मिल्क
  3. 1 चम्मचकसा हुआ कोकोनट
  4. 1 चम्मचबटर पिघला हुआ
  5. 1/4 कपडार्क चॉकलेट
  6. 1/4 कपमिल्क चॉकलेट
  7. 1/4 कप व्हाईट चॉकलेट

कुकिंग निर्देश

30 मिनट्स
  1. 1

    डबल बॉयलर पर मिल्क और डार्क चॉकलेट को मिक्स कर के मेल्ट होने रख दीजिए. मेल्ट हो जाये तब निचे उतार कर अच्छे से मिक्स कर लीजिए और एक तरफ छोड़ दीजिए.

  2. 2

    उसी डबल बॉयलर पर वाइट चॉकलेट भी मेल्ट कर लीजिए

  3. 3

    केक स्लाइसेस को एक प्लेट मेँ ले लीजिए.

  4. 4

    सभी को क्रम्बल कर लीजिए. उसमे कंडेंस्ड मिल्क, बटर और नारियल का किस डाल दीजिए. अच्छे से मिक्स कर लीजिए.

  5. 5

    अब इस मिक्सर मेँ से गोले बना लीजिए

  6. 6

    सभी गोले को पिघली हुई डार्क और मिल्क चॉकलेट मेँ डुबो कर फोर्क से निकल कर एक प्लेट मेँ रख दीजिए. इसी प्रकार सभी बॉल्स को चॉकलेट मेँ कोट कर लीजिए.

  7. 7

    सभी को 15 मिनट फ्रीज़ मेँ रख दीजिए. बाहर निकल कर वाइट चॉकलेट छिड़क कर डिज़ाइन बना लीजिए.

  8. 8

    फिर से 10 मिनट ठंडी कर दीजिए. केक शॉट्स रेडी है. और सर्व कीजिए केक शॉट्स.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Khyati Dhaval Chauhan
Khyati Dhaval Chauhan @the_veggie_vogue
पर
Gujarat
she is a Home Baker and A craft lover person. She loves to make yummy food for family.
और पढ़ें

Similar Recipes