पिन व्हील समोसा (Pin wheel samosa recipe in hindi)

Harjinder Kaur
Harjinder Kaur @Cook_15275
Delhi
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राममैदा
  2. 4बड़े आलू उबले हुए
  3. 1/2 चम्मचअजवाइन
  4. 1हरी मिर्च
  5. 2 चम्मचहरा धनिया
  6. 1 चम्मचअमचूर या अनारदाना पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक, लाल मिर्च, गर्म मसाला
  8. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  9. जरुरतअनुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदे में अजवाइन3,4 चम्मच आयल और 1/2 चम्मच नमक मिलाकर रोटी से थोड़ा सख्त आटा गूंथ लें और 15 मिनट गीले कपड़े से ढक्क कर रखे

  2. 2

    उबले आलू को अच्छी तरह मैश करके उसमे सभी मसाले और हरा धनिया हरी मिर्च डालें

  3. 3

    अब आटे से बड़ी सी लोई बनाकर उसकी बड़ी और पतली रोटी बेले उसपर आलू का मिश्रण डालकर फैलाये और एक तरफ से उठाते हुए रोल करना शुरु करे

  4. 4

    अब इस रोल को ध्यान से छोटे छोटे टुकड़े में काटे हर टुकड़े को हाथ से हल्का सा दबाये और मैदे के घोल में डुबाकर गर्म आयल में फ्राई करें

  5. 5

    अब अपनी मनपसंद चटनी के साथ गरमा गरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harjinder Kaur
Harjinder Kaur @Cook_15275
पर
Delhi
cooking is My hobbycooking is My stress removal
और पढ़ें

Similar Recipes