समोसा (SAMOSA RECIPE IN HINDI)

Jyoti
Jyoti @Hityashi123
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4 लोग
  1. 2 कटोरीमैदा
  2. 4बडे चम्मच घी
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 चम्मचअजवाइन
  5. मसाले के लिए
  6. 4 बडे उबले आलू
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. आवश्यकतानुसारथोङा सा हरा धनिया
  11. 1/2 कटोरीउबले मटर
  12. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले समोसे का आटा गूधंने के लिए मैदे में अजवाइन, नमक, घी डालकर मिक्स करें।फिर पानी डाले और आटा गूंधे और 30 मिनट तक ढक कर रख दे।

  2. 2

    मसाला बनाने के लिए आलू को मैश करके उसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर, हरा धनिया और मटर डालकर मिक्स करें ।

  3. 3

    अब आटे की लोई बनाकर बेले और समोसे के आकार में काट लें, फिर उसमें मसाला भर ले।इसी तरह सभी समोसे तैयार कर ले।

  4. 4

    फिर कङाई में तेल गरम करें और धीमी ऑच पर तल ले। हरी/लाल चटनी के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jyoti
Jyoti @Hityashi123
पर

कमैंट्स

Similar Recipes