सूजी हांडवो(suji handawo recepie in hindi)

Gupta Mithlesh
Gupta Mithlesh @CookwithGM
Italy
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 250ग्राम सूजी
  2. 125ग्राम दही
  3. 1जुकिनी कद्दूकस की हुई
  4. 1गाजर कद्दूकस की हुई
  5. 2बड़ी चम्मच शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 1बड़ी चम्मच स्वीट कॉर्न
  7. 5-6ऑलिव
  8. 1/2छोटी चम्मच अदरक कसी हुई
  9. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  10. 1टमाटर बारीक कटी हुई
  11. 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  12. 1छोटी चम्मच नमक
  13. 1छोटी चम्मच चीनी
  14. 1छोटी चम्मच नींबू का रस
  15. 1छोटी चम्मच सरसों के दाने
  16. 1छोटी चम्मच सफ़ेद तिल
  17. 2बड़ी चम्मच तेल
  18. 1/4 छोटी चम्मच गरम मसाला
  19. 1/4 छोटी चम्मच अदरक
  20. 1छोटी चम्मच धनिया पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक प्याले में सूजी और फैंटा हुआ दही डालकर मिक्स कीजिए. इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाकर तैयार कर लीजिए. अब इसमें सभी सब्जियों को बारीक कटी हुई सब्जिया शिमला मिर्च, गाजर, अदरक, हरी मिर्च, स्वीट कॉर्न, कीसी हुई जुकिनी, टमाटर,और ऑलिव भी डाल दीजिए.

  2. 2

    सारी सामग्रियों को अच्छे से मिला लीजिए. बैटर ज्यादा गाढ़ा लगे, तो इसमें थोड़ा सा पानी डालकर मिला दीजिए और इसमें सभी मसाले डाल दें जैसे लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला पाउडर, चीनी और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और 10 मिनिट के लिए ढ़क कर फूलने के लिए रखे.

  3. 3

    पैन गरम कीजिए. हांडवो के तैयार घोल में बेकिंग सोडा डालकर मिक्स कर लीजिए. पैन में 1 टेबल स्पून तेल डाल लीजिए. गरम तेल में सरसों डाल दीजिए और गैस सिम कर लीजिए. पैन में तिल डालकर भून लीजिए. मसाले भुनने पर इसमें हांडवो का बैटर डालकर फैला दीजिए. हांडवो को ढककर धीमी मध्यम आंच पर 13-14 मिनिट पकने दीजिए.

  4. 4

    12-13 मिनिट बाद हांडवो को देखेगे की हांडवो का रंग डार्क हो जाएगा, इसे पलट लीजिए. हांडवो को पलटने के लिये पैन के ऊपर थाली रख लीजिए और इसे पलट लीजिए.

  5. 5

    हांडवो को दूसरी ओर से सेकने के लिए पैन में थोड़ा तेल डाल दीजिए. इसमें थोड़े से तिल, और सरसों डाल दीजिए. हांडवो को सिकने के लिए लगा दीजिए. फिर से इसे ढककर पूरे 12 मिनिट धीमी मध्यम आंच पर सिकने दीजिए. फिर इसे चैक कीजिए. अगर यह हल्का ब्राउन लगे और कम सिका लगे, तो इसे 3-4 मिनिट और शेक लीजिए.

  6. 6

    अब हांडवो को दूसरी ओर से सिक जाने पर पहले की तरह प्लेट में निकाल लीजिए. हांडवो तैयार हैं.

  7. 7

    मैंने इसी मिश्रण में से एक छोटे केक भी बनाया. इसके लिए कोई भी अपने हिसाब से एक रिंग या केक पैन की रिंग लीजिए और पैन में रखे और उसके 1 छोटी चम्मच तेल डाले फिर उसमें 1/2 छोटी चम्मच राई और तिल डाल दीजिए. अब मिश्रण डाल दीजिए.

  8. 8

    अब इसे ढ़क कर 10 मिनिट पका लीजिए. अब इसे देखे कि निचले भाग में सिक कर डार्क रंग का हो जाएगा और पलट दीजिए और चाकू से रिंग की साइड से हांडवो को उतार दे और रिंग को निकाल कर नीचे की तरफ से भी शेक लीजिए I

  9. 9

    केक स्टाइल हांडवो तैयार है इसे टमाटर सॉस के साथ सजा दे और सर्व करें.

  10. 10

    नोट : इतने मिश्रण से एक बड़ा साइज़ का और एक छोटा हांडवो केक बना I

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gupta Mithlesh
Gupta Mithlesh @CookwithGM
पर
Italy

Similar Recipes