चीज़ कॉर्न बाइट्स (Cheese corn bites recipe in hindi)

Archana Bhargava
Archana Bhargava @cook_20950781
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 लोगों के लिए
  1. 3ब्रेड की स्लाइस
  2. 1 बड़ी चम्मच मैदा
  3. 1 बड़ा चम्मच सफेद मक्खन
  4. 1 कटोरी दूध
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/4 कपबारीक कटी हुई शिमला मिर्च
  7. 1/4 कपउबली हुई मकई
  8. 1 छोटी चम्मच कुटी हुई काली मिर्च
  9. 4 बड़े चम्मच कसी हुई प्रोसेस्ड चीज़
  10. 1/2 छोटी चम्मचपेपरिका
  11. 1 छोटी चम्मच ऑरेगैनो

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले व्हाइट सॉस बनाते हैं, उसके लिए एक पैन में मक्खन गरम करके मैदा को धीमी आंच पर गुलाबी होने तक भूने । फिर धीरे धीरे दूध डालते हुए एक गाढ़ी सॉस तैयार कर लें, नमक डालकर मिला लें ।

  2. 2

    अब शिमला मिर्च, मकई, थोड़ी चीज़, काली मिर्च, ओरेगैनो डालें और मिला लें, ऊपर लगाने का मिश्रण तैयार है

  3. 3

    अब एक पैन को गरम करके 2 ब्रेड की स्लाइस को धीमी आंच पर एक तरफ से सेंकें । फिर पलटकर दूसरी तरफ करें

  4. 4

    अब सिकी हुई तरफ तैयार मिश्रण लगाएं, अच्छी तरह से फैलाकर लगाएं, ऊपर से थोड़ी चीज़ भी छिड़के । ढककर धीमी आंच पर पकने दें, जब तक चीज़ ना पिघले ।

  5. 5

    नीचे की तरफ से भी सीखना चाहिए । अब तैयार ब्रेड को एक तशतरी में निकालकर दो हिस्सों में काट लें, ऊपर से पेपरिका और ओरेगैनो छिड़के । तीसरी ब्रेड की स्लाइस को भी इसी तरह तैयार कर लें । इनको गरमा गरम ही परोसें, टमाटर की सॉस के साथ ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Archana Bhargava
Archana Bhargava @cook_20950781
पर

कमैंट्स

Similar Recipes