चीज़ कॉर्न पिज़्ज़ा (Cheese corn pizza recipe in Hindi)

Bharti Jape
Bharti Jape @cook_18519454

चीज़ कॉर्न पिज़्ज़ा (Cheese corn pizza recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 2 + 2 बड़ा चम्मच बटर
  3. 1 बड़ा चम्मचखमीर
  4. 1 छोटी चम्मच शक्कर
  5. 1/2 कप सभीशिमला मिर्च, गाजर, प्याज कटे हुए
  6. 1 कपस्वीट कॉर्न उबले हुए
  7. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  8. 2 चम्मचरैड चिली फ्लैक्स
  9. 2 बड़ा चम्मच सभीपिज़्ज़ा सॉस, रेड चिली सॉस, टमाटर सॉस
  10. स्वादानुसारऑरेगैनो, नमक
  11. आवश्यकता अनुसारमोजरेला चीज़ और प्रोसेस्ड चीज़

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले खमीर को आधा कप गुनगुने पानी में डालें फिर उसमे 1 tsp शक्कर और 1tsp मैदा डाल दें और सबको अच्छे से मिक्स करें

  2. 2

    मिश्रण को दस मिनट के लिए गरम जगह पर रख दें

  3. 3

    अब मैदा छान लें उसमे खमीर वाला मिश्रण दो चम्मच बटर एक चम्मच नमक और थोड़ा सा पानी डालकर गूंथ ले

  4. 4

    मैदे को खूब अच्छे से मसल मसल कर गूंथना है

  5. 5

    अब एक बर्तन में ढककर एक घंटे के लिए गरम स्थान पर रख दें

  6. 6

    अब एक कड़ाही लें उसमे एक चम्मच बटर डालें फिर अदरक लहसुन का पेस्ट डालें प्याज डालें फिर टमाटर डालें

  7. 7

    अब सारी सब्जियां और स्वीटकॉर्न डाल दें

  8. 8

    चिली फ्लैक्स डालें और सॉस भी डाल दें

  9. 9

    स्वादानुसार नमक डालें

  10. 10

    सबको तेज आँच पर भूनें

  11. 11

    सब्जियों को गलाना नहीं है

  12. 12

    अब गैस बंद कर ठंडा होने दें

  13. 13

    एक घंटे बाद मैदा फूल कर डबल हो जायेगा

  14. 14

    अब एक बेकिंग ट्रे ले उस पर हाथ से गोल रोटी जैसा आकार बनाये और धक् कर फिर पाँच मिनट रखें

  15. 15

    अब इस पर बटर पिज़्ज़ा सॉस स्वीट कॉर्न का मिश्रण लगायें और चीज़ घिसकर डालें

  16. 16

    माइक्रोवेव में 180डिग्री पर 15 से 20 मिनट बेक करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bharti Jape
Bharti Jape @cook_18519454
पर

कमैंट्स

Similar Recipes