स्टफ्ड कैप्सिकम टिक्का (Stuffed capsicum tikka recipe in hindi)

Neha Prajapati
Neha Prajapati @akanksha654321
Banda

#home #snacktime मेरे घर मे मसूर दाल किसी को पसंद नहीं लेकिन ये रेसिपी सबने एन्जॉय की। यह रेसिपी शाम को हलके भूख के लिए बहुत अच्छी है

स्टफ्ड कैप्सिकम टिक्का (Stuffed capsicum tikka recipe in hindi)

#home #snacktime मेरे घर मे मसूर दाल किसी को पसंद नहीं लेकिन ये रेसिपी सबने एन्जॉय की। यह रेसिपी शाम को हलके भूख के लिए बहुत अच्छी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्राममसूर दाल भिगो के पीसी हुई
  2. 2बड़े शिमला मिर्च
  3. 1टमाटर काटा हुआ
  4. 1प्याज़ कटी हुई
  5. 1मीडियम साइज शिमला मिर्च कटी हुई
  6. 2क्यूब पनीर
  7. 1 चम्मच किचन किंग
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 चम्मच जीरा
  10. 3-4हरी मिर्च
  11. 3-4कली लहसुन
  12. आवश्यकता अनुसारघी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मसूर दाल को3 हरी मिर्च और 4 लहसुन की कली दाल के पीस लेंगे। अब दाल को निकाल के नमक डालकर रखेंगे ।

  2. 2

    अब हम एक और फिलिंग तैयार करेंगे। पैन मे आयल डालकर आधा चमच्च जीरा डालेंगे । फिर प्याज़ को महीन काट के डालेंगे । थोड़ा फ्राई करेंगे फिर उसमें टमाटर और शिमला मिर्च डालेंगे। किचन किंग, नमक, हरी मिर्च डालेंगे और अंत मे पनीर डालेंगे।

  3. 3

    अब शिमला मिर्च को गोल काटेंगे। घी लगाकर तवे पर रखेंगे और उसमें मसूर दाल और वेज डालेंगे। दोनों तरफ धीमी आंच पे सेके । और क्रिस्पी क्रिस्पी कम आयल का स्नैक एन्जॉय करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neha Prajapati
Neha Prajapati @akanksha654321
पर
Banda
मै एक स्टूडेंट और एक होम मेकर हु । खाना बनाना मेरी हॉबी है । मुझे खाना बनाना खिलाना और तारीफे बटोरना बहुत पसंद है। 😂😂😂
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes