चावल आटे का फरा (Chawal aate ka fara recipe in hindi)

Aasha Tiwari
Aasha Tiwari @cook_21179757

चावल आटे का फरा (Chawal aate ka fara recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. फरा के लिए सामग्री ---
  2. 2 कटोरी चावल का आटा
  3. जरुरतअनुसारनमक
  4. 1/2 कटोरीबना हुआ चावल (भात)
  5. 1/2 चम्मचतिल
  6. 1/2 चम्मचराई
  7. 2साबुत लाल सुखी मिर्च
  8. जरुरतअनुसारपानी
  9. चटनी के लिए सामग्री---
  10. 2 टमाटर
  11. 1हरी मिर्च (जितना तीखा आप चाहते हैं)
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 2-3लहसुन की कलियां
  14. स्वादानुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल के आटे में नमक और रात का बचा हुआ चावल को मिलाकर थोड़ा-सा टाइट आटा गूंथे उसके बाद छोटी-छोटी लोईयां तोड़कर हल्के हाथों से दबाकर 2 -3 इंच की लंबाई से पतला-पतला आकार दे दे, उसके बाद कढ़ाई में तीन-चार चम्मच तेल गर्म करके साबुत लाल मिर्च राई या तील का छौक लगाएं और आधा गिलास पानी डाल दें और पानी में उबाल आने पर बनाए हुए फरे को डाल दें और ढक दें और मीडियम फ्लेम पर पकने दें जब पानी पूरा सुख जाएगा तब उसे पलटे की सहायता से पलट दें और बिना ढके उलट-लट कर सेक ले

  2. 2

    नमक,लहसुन,हरी मिर्च और धनिया पत्ती को सिलबट्टे मे चिकना पिसले उसके बाद टमाटर को भी पिस लेऔर सभी को मिलाकर चिकना पिस लें चटनी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Aasha Tiwari
Aasha Tiwari @cook_21179757
पर

कमैंट्स

Similar Recipes