ब्राउन ब्रेड  अप्पे पिज्जा (Brown bread appe pizza recipe in hindi)

Shailaja
Shailaja @cook_21799892

ब्राउन ब्रेड  अप्पे पिज्जा (Brown bread appe pizza recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1से 1-1/2 घंटा
4लोगों के लिए
  1. 1 पैकेट ब्राउन ब्रेड
  2. 2शिमला मिर्च
  3. 1गाजर
  4. 1/2 कटोरीकाॅर्न
  5. 1/2चीज
  6. 2 बड़े़े चम्मच साॅस
  7. 1/4 कटोरीतेल
  8. 1मध्यम आकार का प्याज
  9. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  10. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1से 1-1/2 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले गाजर, शिमला मिर्च धोकर काट लें प्याज भी काट लें ।अदरक लहसुन का पेस्ट बना लें । चीज कद्दूकस कर ले ।

  2. 2

    अब कढाई में तेल डालकर उसे अच्छी तरह से पकने दीजिए और उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डाले फिर प्याज डाले गाजर,शिमला मिर्च नमक डालकर थोड़ा सा पकने दीजिए फिर उसमें टोमैटो साॅस डाले और नीचे उतार लें उपर से कद्दूकस किया हुआ चिज मिलाकर रख लें ।

  3. 3

    अब ब्रेड के किनारे चाकू से काट कर रख लें और ब्रेड को चकले पर बेलन से पतला बेल लें फिर एक कटोरी लेकर गोल शेप में काट कर रख लें और उसमें एक तरफ थोड़ा सा तेल लगा ले,फिर अप्पे के बर्तन में ब्रश से तेल लगा ले और उसमेँ ब्रेड को कटोरी का आकार दे कर उसमें बनाई हुई पिज्जा फीलिंग भर दे और कद्दूकस की हुई चिज डाले कुरकुरे होने तक पकने दीजिए और गरमागरम परोसे ब्रेड पिज्जा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shailaja
Shailaja @cook_21799892
पर

कमैंट्स

Similar Recipes