वेज मेकरोनी (Veg macaroni recipe in hindi)

Vandana Singh
Vandana Singh @cookpad8318
Lucknow
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्राममेकरोनी
  2. 2गाजर बारीक़ कटे हुए
  3. 1प्याज़ बारीक़ कटी हुईं
  4. 1बड़ा टमाटर बारीक़ कटा हुआ
  5. 1शिमला मिर्च बारीक़ कटा हुआ
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चम्मचटमैटो सॉस
  8. 1 चम्मचग्रीन चिली सॉस
  9. 1 चम्मचपिज्जा सॉस
  10. 4 टेबल स्पूनतेल
  11. आवश्यकता अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक भगौने में पानी नमक और 1चम्मच तेल डाल के उबाल ले l

  2. 2

    अब इसको छान ले और अच्छे से ठंण्डे पानी से धोले जिससे सारा स्टार्च निकल जाये

  3. 3

    अब एक कड़ाही में तेल गरम करें उसमे लहसुन हरी मीर्च डाले फिर प्याज़ डाले और अच्छे से भून ले l

  4. 4

    अब टमाटर डाले और सॉफ्ट होने तक पकाये अब इसमें शिमला मिर्च और गाजर डाल दे और 2मिनट के लिए पकाये lइसमें टमॅटो और चिली सॉस और एक चम्मच पिज़्ज़ा सॉस डाल के अच्छे से पकाये l

  5. 5

    अब इसमें मैक्रोनी डाल दे और अच्छे से मिक्स कर ले l अब हमारी मैक्रोनी सर्व करने के लिए तैयार हैं l और खासतौर से ये बच्चों को बहुत हीं पसंद आता हैं l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Singh
Vandana Singh @cookpad8318
पर
Lucknow

कमैंट्स

Similar Recipes