दही चटनी पूरी (Dahi chutney puri recipe in Hindi)

Surbhi Rastogi
Surbhi Rastogi @cook_14571118
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 7गोलगप्पे
  2. 1उबला ओर मैश किया हुआ आलू
  3. 1प्याज़ बारीक कटी हुई
  4. आवश्यकता अनुसारतला हुआ पोहा
  5. 1/2 कटोरी उबले हुए चने
  6. 1/2 कटोरी दही
  7. 1 छोटा चम्मच चाट मसाला
  8. 1 चम्मच बारीक कटा हुआ हरा धनिया (सजावट के लिए)
  9. मीठी चटनी के लिए
  10. 50 ग्रामखजूर
  11. 50 ग्रामइमली
  12. 50 ग्रामगुड़
  13. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. स्वादानुसारनमक
  15. हरी चटनी के लिए
  16. 50 ग्रामधनिया पत्ती
  17. 50 ग्रामपुदीना पत्ती
  18. 5हरी मिर्च
  19. 2 बड़ा चम्मचनींबू रस
  20. 3लौंग
  21. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    मीठी चटनी के लिए खजूर और इमली के बीज निकालकर थोड़ी देर के लिए पानी में भ‍िगो दें. - इसके बाद इन्हें निकाल कर चटनी की अन्य सामग्री के साथ मिला कर ग्राइंडर में पीस लें. - अगर चटनी की मिठास बढ़ानी है तो गुड़ की मात्रा बढ़ा लें!

  2. 2

    इसी तरह हरी चटनी बनाने के लिए के लिए सभी सामग्रियों को ग्राइंडर में पीस लें. - चटनी में आवश्यकतानुसार पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान रहे कि चटनी न तो ज्यादा गाढ़ी हो और न ही ज्यादा पतली!

  3. 3

    गोलगप्पों को ऊपर से थोड़ा फोड़ लें. - अब एक प्लेट में गोलगप्पे रखें और इनमें आवश्यकतानुसार आलू, कटा हुआ प्याज,चने,और दही डालें. - इसके बाद मीठी व हरी चटनी टेस्ट के अनुसार डालें फिर ऊपर से पोहा, हरा धनिया और चाट मसाला डालकर सर्व करें!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Surbhi Rastogi
Surbhi Rastogi @cook_14571118
पर

Similar Recipes