वेज मोमो के साथ चटनी (Veg momos aur chutney recipe in Hindi)

Neha Kumari
Neha Kumari @cook_20893917

#family #kids मोमो बच्चो को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं मोमो भाप केर बनाया जाता है इसलिए सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है

वेज मोमो के साथ चटनी (Veg momos aur chutney recipe in Hindi)

#family #kids मोमो बच्चो को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं मोमो भाप केर बनाया जाता है इसलिए सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा -
  2. शिमाला मिर्च - 1cup
  3. बन्दगोबी 1cup - बारीक कटी हुई
  4. गाजर 1cup - कडुकस किया हुआ
  5. 1 टी स्पूनकाली मिर्च
  6. 1/4 टी स्पूनलाल मिर्च
  7. हारी मिर्च 1-बारीक कटा हुआ
  8. अदरक - बारीक कटी हुई
  9. लहसुन 7 8 कालिया - बारीक कटी हुई
  10. 1 चम्मचसिरका
  11. 1 टी स्पूनसोया सास -
  12. हरी धनिया - बारीक कटा हुआ
  13. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बर्तन में मैदा को निकाल कर छान लेना है और पानी डाल कर नरम नरम गूँथ लेना है अब आटे को 1 घंटा ढक कर छोर दे जिस से आटा अच्छी तरह से सेट हो जाए

  2. 2

    अब मोमो मै भरने के लिए उसका मसाला तैयार करना है सबसे पहले कडाही मै तेल गरम कर लेना है उस मै प्याज टमाटर लहसुन दे कर अच्छी तरह से भून लेना है अब सारी सब्जिया डाल कर मिला लेना है अब उसमै काली मिर्च नमक स्वादानुसार अदरक मिर्च सिरका सोया सॉस धनिया पता दे कर अच्छी तरह से भूनना है 5min के लिए जब हल्का भूरा रंग का हो जाए तो गैस बंद कर ले

  3. 3

    अब आटा का छोटी छोटी लोई बना लेना है लाई को ले केर पतला बेलना है पूरी की तरह बीच मै मसाला दे केर चारो तरफ से मोड देना है अच्छी तरह से बंद करना है ताकि पानी मै जा कर मसाला निकल ना जाए इसलिए अच्छी तरह से बंद करना है

  4. 4

    आप चाहे तो मोमो बनाने वाले बर्तन मै भी बना सकते हैं अगर बर्तन नही है तो आप इटली स्टैंड मै बना सकती है 10 से 15 मिनट मै मोमो तैयार हो जाएगा

  5. 5

    मोमो के साथ आप तीखी चटनी खा सकते हैं उसे बनाना आसान है आइए हम आपको बताते हैं

  6. 6

    टमाटर दो लेना है लाल मिर्च जीरा आधा चम्मच मेथी दाने आधा चम्मच हल्दी दो चम्मच लहसुन 4 5 कालिया नमक स्वादानुसार तेल एक चम्मच

  7. 7

    टमाटर को बारीक काट लें कडाही मै तेल गरम कर ले उस मै जीरा मेथी दे उसके बाद टमाटर डाले फिर हल्दी नमक लहसुन बारीक कटा हुआ दे सब को अच्छी तरह से मिला लेना है टमाटर जब तक गल ना जाए तब तक पकाना है जब पाक जाए तो गैस बंद कर दे फिर टमाटर को ठंडा होने दे फिर टमाटर को जार मै नमक

  8. 8

    डाल कर पीस लें अब चटनी को एक प्लेट मै निकल लेना है अब मोमो की चटनी तैयार हो गया है आप मोमो खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Kumari
Neha Kumari @cook_20893917
पर

Similar Recipes