वेजिटेबल चीज चिल्ला पिज़्ज़ा (Vegetable cheese chilla pizza recipe in hindi)

Shraddha Nipun Doshi
Shraddha Nipun Doshi @cook_22047236

#RJ
#family
#kids
नई जनरेशन के बच्चों को कुछ हेल्धी खिलाना मतलब बाप रे.......तो मैं सब मम्मी के लिए आज कुछ सॉल्यूशन लाई हूं जिसमें हम अपने मनपसंद की वेजिटेबल्स भी डाल सकते हैं उससे यह रेसिपी हेल्दी भी हो जाएगी सभी तरह की दाल सभी तरह के वेजिटेबल सब कुछ जो कुछ भी मम्मी अपने बच्चों को खिलाने चाहती है वह सब कुछ बच्चों के पेट में जाएगा और उससे बच्चे भी खुश और मम्मी भी खुश तो आइए हम लोग देखते हैं उसकी रेसिपी 👇👇👇

वेजिटेबल चीज चिल्ला पिज़्ज़ा (Vegetable cheese chilla pizza recipe in hindi)

#RJ
#family
#kids
नई जनरेशन के बच्चों को कुछ हेल्धी खिलाना मतलब बाप रे.......तो मैं सब मम्मी के लिए आज कुछ सॉल्यूशन लाई हूं जिसमें हम अपने मनपसंद की वेजिटेबल्स भी डाल सकते हैं उससे यह रेसिपी हेल्दी भी हो जाएगी सभी तरह की दाल सभी तरह के वेजिटेबल सब कुछ जो कुछ भी मम्मी अपने बच्चों को खिलाने चाहती है वह सब कुछ बच्चों के पेट में जाएगा और उससे बच्चे भी खुश और मम्मी भी खुश तो आइए हम लोग देखते हैं उसकी रेसिपी 👇👇👇

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३ से ४ व्यक्ति
  1. चिल्ला के लिए=
  2. 1 कपमूंग की छिलके वाली दाल
  3. 1 कपमूंग की बिना छिलके वाली दाल
  4. 2 टीस्पूनचना दाल
  5. 2 टीस्पूनउड़द दाल
  6. 1/2 टीस्पूनतूर दाल
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. पिज़्ज़ा सॉस के लिए=
  9. 2 चम्मचबटर
  10. 6बड़े टमाटर
  11. 2अनियन बारीक कटा हुआ
  12. 1 चम्मचलहसुन की पेस्ट
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. 1 चम्मचचीनी (ऑप्शनल)
  15. 1 टेबल स्पूनचिल्ली फ्लेक्स
  16. 1 टेबलस्पूनओरे गानो
  17. 1/2 टेबलस्पूनमिक्स हब्र्स
  18. 3 टेबलस्पूनटोमेटो केचप
  19. आवश्यकतानुसारचीज (अपन के टेस्ट के अनुसार)
  20. वेजिटेबल्स-
  21. 1बड़ा टमाटर
  22. 1मीडियम साइज अनियन
  23. 1मीडियम साइज बीट रूट
  24. 100 ग्रामपालक
  25. 100 ग्रामकश्मीर के पत्ते

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पांचों दाल भिगो के 3 से 4 घंटे के लिए छोड़ दीजिए उसके बाद दाल में से पानी निकालकर उसकी फाइन पेस्ट बना लीजिए और दूसरी साइड पिज़्ज़ा सॉस के लिए टमाटर को उबालने के लिए रख देंगे उसके बाद सभी वेजिटेबल्स को एक मिक्सी जार में लेकर उसकी भी फाइन पेस्ट बना लेंगे अब दोनों पेस्ट यानी कि सभी दाल की पेस्ट और सभी वेजिटेबल्स की पेस्ट को मिला लेंगे और साथ में अपन के स्वाद अनुसार नमक डाल देंगे यह हमारी चिल्ला की पेस्ट तैयार हो गई

  2. 2

    अब जो हमारा उबला हुआ टमाटर है उसको एकदम ठंडा होने के बाद उसकी भी पेस्ट बना लेंगे उसके बाद एक कढ़ाई में सबसे पहले हम बटर डालेंगे उसके बाद उसमें कटा हुआ अनियन और लहसुन की पेस्ट डालेंगे फिर 2 से 3 मिनट उसको पकने के बाद

  3. 3

    उसमें टमाटर की पेस्ट डाल देंगे उसके बाद उसमें नमक, चीनी, चिल्ली फ्लेक्स, ओरे गानोऔर मिक्स हब्र्स और टोमेटो केचप डाल के 15 से 17 मिनट तक पकाना है यह हमारा हो गया पिज़्ज़ा सॉस.....

  4. 4

    अब हमें नॉन स्टिक तवे में सबसे पहले वेजिटेबल और मिक्स दाल का मिक्स किया हुआ बैटर फैलाना है फिर गैस की आज को धीमी करके बैटर को थोड़ा सा ब्राउन होने के बाद उसमें पिज़्ज़ा सॉस फैलाना है और ऊपर से चीज डाल के धीमी आंच पर कड़क होने देना है फिर दोसा के जैसे रोल करके सवॅ करना है यह हमारा हुआ एक हेल्थी सा पिज़्ज़ा का टेस्ट वाला और बच्चों को पसंद आने वाला चिल्ला पिज़्ज़ा........

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shraddha Nipun Doshi
Shraddha Nipun Doshi @cook_22047236
पर

Similar Recipes