चटपटा चिकन मोमो (Chatpata Chicken Momo Recipe in Hindi)

Afsana Firoji
Afsana Firoji @afsanafiroji
NTPC RIHAND

चटपटा चिकन मोमो (Chatpata Chicken Momo Recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 1/8 चम्मचनमक
  3. 1 चम्मचतेल
  4. भरने के लिए.
  5. 1 कटोरीबोन्लेस चिकन (बारीक कटा हुआ)
  6. 1 छोटाप्याज बारीक कटा हुआ
  7. 2हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचलहसून, अदरक (कुटा हुआ)
  9. 1/4 चम्मचजीरा
  10. 1/2 चम्मचधनिया (कूटा हुआ)
  11. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1लाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  15. नमक (स्वाद अनुसार)
  16. तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैदा में नमक और तेल डाल कर अच्छे से मिला लें और गरम पानी से मुलायम गुंथ लें।

  2. 2

    अब चिकन के पीस को अच्छे से साफ कर के बारीक काट लें।

  3. 3

    अब एक पैन मे तेल डाल कर उसमे जीरा और धनिया डाले, फिर उसमे प्याज और लहसून अदरक डाल कर भुने । फिर प्याज मे चिकन और नमक डाल कर भुने ।

  4. 4

    जब चिकन अच्छे से भुन जाए तो उसमे सारे मसाले को डाल कर अच्छी तरह से मिला लें । और धीमी आँच पर ढक कर पकाएँ।

  5. 5

    जब चिकन पक जाए तो तेज आँच पर भुन ले। अब मैदा को पूरी की तरह बेले, और उसमे थोड़ा थोड़ा चिकन डाल कर अपना मनचाहा मोमो का आकार दें।

  6. 6

    अब स्टीम वाले बर्तन मे पानी डाल के आँच पर रखें और उसमें मोमो को रख कर स्टीम करे।

  7. 7

    और अब तैयार है हमारा बहुत ही स्वादिष्ट चटपटा चिकन मोमो ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Afsana Firoji
Afsana Firoji @afsanafiroji
पर
NTPC RIHAND
Cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes