चिकन चटपटा (Chicken Chatpata recipe in hindi)

Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
Jodhpur (Rajasthan)

#spice
#nv
ये चिकन स्टार्टर मेने बहुत ही यूनीक तरीके से बनाया है। इस को सारे सॉस और मसालों में लपेट कर बनाया जाता हैं, इस लिए बहुत ही चटपटा और स्वादिष्ट बनता हैं।

चिकन चटपटा (Chicken Chatpata recipe in hindi)

#spice
#nv
ये चिकन स्टार्टर मेने बहुत ही यूनीक तरीके से बनाया है। इस को सारे सॉस और मसालों में लपेट कर बनाया जाता हैं, इस लिए बहुत ही चटपटा और स्वादिष्ट बनता हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2 लोगों के लिए
  1. 1/2 किलोचिकन
  2. 1 टीस्पूनलहसुन का पेस्ट
  3. 1/2 टीस्पूनअदरक का पेस्ट
  4. 1 टीस्पूनलालमिर्च का पेस्ट
  5. नमक स्वादनुसार
  6. 1/2 टीस्पूनजीरा पाउडर
  7. 1/4 टीस्पूनगरम मसाला
  8. 1 टीस्पूनअमचूर पाउडर
  9. 1/4 टीस्पूनलालमिर्च पाउडर
  10. 1 टीस्पूनबेसन
  11. थोड़ी कसूरी मेथी
  12. 2 टीस्पूनबटर
  13. 1 टीस्पूनसोया सॉस
  14. 1 टीस्पूनटोमेटो सॉस
  15. 1/2 टीस्पूनसिरका

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    4-5 लाल मिर्च को भिगो कर पीस ले,और पेस्ट बना ले।

  2. 2

    चिकन को साफ धो ले,और सारा पानी निकाल ले।

  3. 3

    अब एक कढाई ले,इस मे चिकन डाल कर सारे मसाले,सॉस,सभी पेस्ट और बटर ड़ालकर हाथ से अछे से मिक्स कर 30 मिनिट के लिए रख दे।

  4. 4

    अब इसी कढ़ाई को गैस पर रख देंगे,कम आंच पे ढक कर रख दे।

  5. 5

    बीच बीच के हिलाते रहे।

  6. 6

    जब इसमें सारे सॉस का पानी निकल जाए तो अब इस को लगातार हिलाते हुए बिना ढके पकाए।

  7. 7

    जब पूरा पानी सूख जाए और सारा मसाला चिकन पर लपट जाए तो ये रेडी है।

  8. 8

    रेडी है बहुत ही स्वादिष्ट चिकन चटपटा। इस को चीज़ से गार्निश कर सर्व करें।

  9. 9

    नोट:- इस मे मेने लाल मिर्ची का पेस्ट बनाया है, आप चिली सॉस भी डाल सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
पर
Jodhpur (Rajasthan)
Follow me on instagram at cook_with_vandana 👩‍🍳
और पढ़ें

Similar Recipes