नारियल के लड्डू (Nairyal ke ladoo recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#family #mom नारियल के लड्डू सभी को बहुत पसंद होते हैं ,यह मेरी मम्मी की खास रेसिपी थी ,जिसके स्वाद को दिल में बसाएं मैंने शेयर किया हैं. वास्तव में यह लड्डू बहुत कम सामग्री से और बहुत जल्दी बन जाता हैं और स्वाद में भी लाज़वाब होता हैं .नारियल फाइबर से युक्त होता हैं और स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होता हैं .

नारियल के लड्डू (Nairyal ke ladoo recipe in Hindi)

#family #mom नारियल के लड्डू सभी को बहुत पसंद होते हैं ,यह मेरी मम्मी की खास रेसिपी थी ,जिसके स्वाद को दिल में बसाएं मैंने शेयर किया हैं. वास्तव में यह लड्डू बहुत कम सामग्री से और बहुत जल्दी बन जाता हैं और स्वाद में भी लाज़वाब होता हैं .नारियल फाइबर से युक्त होता हैं और स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होता हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 15 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 2 कटोरीनारियल का चूरा
  2. 1 कटोरीमावा (उपलब्ध ना होने पर मिल्कमेड भी प्रयोग कर सकते हैं)
  3. 4 चम्मचपीसी चीनी
  4. इलायची पाउडर
  5. बारीक कटा पिस्ता

कुकिंग निर्देश

लगभग 15 मिनट
  1. 1

    नारियल के लड्डू के लिए सभी सामग्री को जुटा लेंगे.चीनी को पीस लेंगे.

  2. 2

    गैस अॉन कर एक पैन में बिना घी डालें नारियल के चूरे को लगभग 1 मिनट तक धीमी आंच पर भून लें.चूंकि नारियल में नैसर्गिक तेल होता हैं इसलिए घी की आवश्यकता नहीं होती.भूनते समय नारियल के चूरे का कलर चेन्ज नहीं होना चाहिए.अब खोआ (मावा)को भी धीमी आंच पर लगभग 2 मिनट तक भून लें और थोड़ा ठंडा होने दें.

  3. 3

    अब चित्रानुसार दोनों सामग्री को मिला लीजिए साथ ही पीसी चीनी और इलायची पाउडर मिलाकर मिश्रण को मुट्ठी में लेकर गोल लड्डू बना लीजिए.अब चित्रानुसार लड्डू को नारियल के चूरे पर रखकर नारियल के चूरे से लपेट लीजिए.कटा हुआ पिस्ता नारियल के लड्डू पर लगा दें.

  4. 4

    घर के खुश्बू से भरे नारियल के लड्डू तैयार हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes