गोभी मसाला करी (Gobhi masala curry recipe in hindi)

Mukta
Mukta @MKB_MKB
Chhattisgarh Raipur

#goldenapron3
#week17
#gobhi
#11_5_2020
गोभी मसाला करी.....बिना प्याज़ और बहुत ही कम मसाले के साथ बनाए.... 🌻🌹🌻

गोभी मसाला करी (Gobhi masala curry recipe in hindi)

#goldenapron3
#week17
#gobhi
#11_5_2020
गोभी मसाला करी.....बिना प्याज़ और बहुत ही कम मसाले के साथ बनाए.... 🌻🌹🌻

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6-7 सर्विंग
  1. 1/2 किलोफूलगोभी (बड़े टुकड़े में कटा हुआ)
  2. 1 कपहरा मटर
  3. 250 ग्रामपनीर
  4. 4खड़ा लाल मिर्च
  5. 5लहसून की कली
  6. 1गड्डी धनियां पत्ती
  7. 3टमाटर(बारीक कटा हुआ)
  8. 2हरी मिर्च (चिरा लगा हुआ)
  9. 1 चम्मचसरसों
  10. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 4 चम्मचजीरा
  12. 1/2 चम्मचहल्दी
  13. 2 चम्मचगरम मसाला
  14. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  15. स्वादानुसारनमक
  16. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    गोभी को टुकडों में काट कर अच्छे से पानी में डाल कर धो लें।

  2. 2

    एक मिक्सी में तीन चम्मच जीरा, पांच लहसून और चार खड़ा लाल मिर्च और थोड़ा सा पानी डाल कर पीस लें।

  3. 3

    अब कढ़ाई में दो चम्मच तेल डाल कर गरम करें फिर उसमें पनीर को हल्का गोल्डन कलर होने तक तल कर किसी प्लेट पर निकाल लें।

  4. 4

    अब उसी कढ़ाई में एक चम्मच सरसों और एक चम्मच जीरा डाल दें।

  5. 5

    अब इसमें पिसा हुआ जीरा लहसून वाला पेस्ट डाल दें और भूनें। फिर उसमें गोभी को डाल कर मसाले में भूनें ।

  6. 6

    अब इसमें आधा चम्मच हल्दी,दो चम्मच धनिया पाउडर और कश्मीरी लाल मिर्च को डाल दें।

  7. 7

    अब इसमें टुकडों में कटा हुआ तीन टमाटर और दो चिरा लगा हुआ हरी मिर्च को डाल कर भूनें lअब इसमें हरा मटर और स्वादानुसार नमक को डाल कर सब्जी को ढक्कन लगाकर पकाएं ।

  8. 8

    फिर उसमें एक गिलास पानी डाल कर ढक्कन लगा कर पकने दें ।

  9. 9

    जब सब्जी पक जाए तो उसमें पनीर को डाल दें और चम्मच से चलाएं l फिर उसमें कटा हुआ धनियां पत्ती और गरम मसाला डाल दें ।

  10. 10

    अब हमारी गोभी मसाला करी बन कर तैयार हो गया है। इसे आप रोटी चावल के साथ खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukta
Mukta @MKB_MKB
पर
Chhattisgarh Raipur

Similar Recipes