गोभी की गुझिया इन मसाला ग्रेवी (Gobhi ki gujiya in masala gravy recipe in hindi)

Alka Jaiswal
Alka Jaiswal @cook_21253365
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5-6 सर्विंग
  1. स्टफिंग के लिए
  2. 1गोभी
  3. 1बडा आलू
  4. 5-6लहसुन की कलियों
  5. 2हरी मिर्च
  6. 2 चम्मचदमालू मसाला
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकता अनुसार गूँथा आटा
  9. 1 कटोरीतेल
  10. ग्रेवी के लिए-
  11. 2प्याज
  12. 5-6लहसुन
  13. 2टमाटर
  14. 2हरी मिर्च
  15. 1 इंचअदरक का टुकडा
  16. 2मीडियम साइज आलू
  17. 1/4 कटोरीहरी मटर
  18. 1.1/2 चम्मच सब्जी मसाला
  19. 2 चम्मचधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    गोभी और आलू को अच्छे से धोकर बिल्कुल बारीक काट लें।

  2. 2

    एक पैन में 2 चम्मच तेल डालें, जीरा डाल कर आलू गोभी डाल कर चलायें, दभालू मसाला व नमक डालकर पैन ढक दें। लहसुन मिर्च का पेस्ट बनाकर डालें और पक जाने पर एक बर्तन में निकाल कर ठंडा करें।

  3. 3

    प्याज लहसुन पीस लें, टमाटर, अदरक, हरी मिर्च अलग से पीस लें। आटे की छोटी-छोटी लोई बना कर बेल लें और स्टफिंग डाल कर गुझिया के आकार में मोड दें।

  4. 4

    बनायी हुई सारी गुझिया तेल में तल लें, अबबचे तेल में प्याज लहसुन का पेस्ट डाल कर भूने और जब यें तेल छोडने लगे तब सब्जीमसाला डाल कर भूने और अब अदरक मिर्च टमाटर का पेस्ट डाल कर अच्छी तरह से भूने ।

  5. 5

    अब कटे हुए आलू और मटर डालें थोडी देर भूनने के बाद नमक डालकर पानी डालें और ऊबाल आने दें, थोडी देर उबलने के बाद रसा बहुत गाढा नहीं करना क्योंकि गुझिया भी सोखती है, तली हुई गुझिया डाल कर बस एक भिनट बाद गैस बन्द कर दें (गुझिया डालने के बाद ज्यादा नहीं उबालना है नहीं तो गुझिया फट जायेगी)।अब बाउल में निकाल कर धनिया पत्ती से गार्निश करके रोटी और सादे चावल के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Alka Jaiswal
Alka Jaiswal @cook_21253365
पर

Similar Recipes