हनी चिली पोटैटो (Honey chilli potato recipe in hindi)

Priya Daryani Dhamecha
Priya Daryani Dhamecha @cook_22093018
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35min
2 सर्विंग
  1. 2आलू मध्यम आकार के छिले हुए
  2. 4 बड़े चम्मचकॉर्न फ्लोर
  3. 1/4 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 2 छोटे चम्मचलाल मिर्च का पेस्ट
  5. स्वादानुसारनमक
  6. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए रिफाइंड ऑयल
  7. 1 छोटा चम्मचलहसुन कटा
  8. 1/2 छोटा चम्मचअदरक
  9. 2 बड़ा चम्मचकटा सफेद सिरका
  10. 2 बड़ा चम्मचटोमैटो सॉस
  11. 1 बड़ा चम्मचसोया सॉस
  12. 1 बड़ा चम्मचलाल मिर्च की चटनी
  13. 1कटा हुआ प्याज

कुकिंग निर्देश

35min
  1. 1

    आलू को धोने के बाद उसके छिलके को उतार लें। अब आलू को उंगली के आकार में काट लें। कटे हुए आलू को एक बड़े बर्तन में डालें। अब उसमें पानी और थोड़ा नमक मिला लें। आलू को आधा पकने तक उबालें। अब आलू को छान लें और ठंडा होने के लिए रख दें।

  2. 2

    आलू में लाल मिर्च पाउडर, लाल मिर्च का पेस्ट नमक और कॉर्न स्टार्च मिला लें। अब एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और छोटे-छोटे भाग में आलू को कढ़ाही में डालें। पकने पर इसे कढ़ाही से निकालकर नैपकीन में रखें, जिससे अतिरिक्त तेल निकल जाए।

  3. 3

    इसके बाद एक पैन में एक बड़ा चम्मच तेल डालें और गर्म करें। इसमें अदरक और लहसुन को हल्का भून लें। अब इसमें लाल मिर्च पेस्ट को डालकर थोड़ी देर तक पकाएं। फिर टोमैटो सॉस, सिरका, सोया सॉस को मिला लें। 

  4. 4

    अब इसमें शहद, कटा हुआ प्याज, नमक और चीनी डालें। अब तले हुए आलू को इस मिश्रण में डालें और अच्छे से मिला लें। ध्यान रहे कि आलू अच्छे से मिश्रण में मिले हों। गरमागरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Daryani Dhamecha
Priya Daryani Dhamecha @cook_22093018
पर
do follow me on Instagram as priyas_platter.
और पढ़ें

Similar Recipes